22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tobacco : गुटखा खाने से बढ़ता है किन बीमारियों का खतरा ?

Tobacco : गुटखा बनाने के लिए हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं.

Tobacco : गुटखा बनाने के लिए हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं. गुटखे के के कारण कई प्रकार के कैंसर होते हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर से होने वाली 25 प्रतिशत मृत्यु का कारण गुटखा का सेवन होता है. गुटके के कारण फेफड़े का और ब्लैडर का कैंसर होता है, यह मुंह का कैंसर, किडनी के कैंसर, लिवर और पेनक्रियाज के कैंसर आदि का खतरा बढ़ा देता है.

Tobacco : गुटखे के कारण होने वाली अन्य बीमारियां

Mouth Cancer : मुंह का कैंसर

गुटखा का सेवन करने वाले लोगों को मुंह और गले का कैंसर होने का खतरा बना रहता है यह कैंसर समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा भी हो सकते हैं.

Insomnia : अनिद्रा

गुटखे का ज्यादा सेवन करने से नींद ना आने और स्लीप साइकिल डिस्टर्ब होने की समस्या बनी रहती है जो लंबे समय में डिप्रेशन और दूसरे मानसिक रोगों का कारण भी बन सकती है.

Oral Health : ओरल हेल्थ

गुटके का सेवन करना मसूड़े, दांत, और ओवरऑल ओरल हेल्थ को प्रभावित करता है. गुटके का ज्यादा सेवन करने से मसूड़े से खून आने जैसी समस्या और दांतों के काले और कमजोर होने जैसी समस्या हो सकती है.

DNA : डीएनए में समस्या

गुटखा खाने से आपके डीएनए पर भी असर पड़ता है जिसका दुष्प्रभाव आपकी आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ता है.

Infertility : बांझपन

जरूर से ज्यादा गुटखा का सेवन करने वाले लोगों को नपुंसकता या बांझपन की समस्या हो सकती है या एक चिंताजनक विषय है और युवाओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह अगर गुटके का सेवन करते हैं तो उन्हें तुरंत ही गुटखा छोड़ देना चाहिए या ना छोड़ पा रहे हो तो चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए.

Stomach Problem : पेट में समस्याएं

गुटखे को ज्यादा देर तक चबाने वाले लोगों के साथ यह समस्या है कि गुटखा मुंह से पेट में जाने की आशंका होती है जो जो पेट में गंभीर जख्म और छाले पैदा कर सकता है.

Kidney Problem : किडनी समस्याएं

गुटके को असीमित मात्रा में खाने से किडनी में पथरी और अन्य समस्याएं हो सकती है.

Mouth Opening : मुंह ना खुलने की समस्या

जो लोग लंबे समय से गुटखा चबाने के आदी हो चुके हैं उन्हें मुंह ठीक से न खुलने और बोलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Tooth Cavity : दांतों में कैविटी

गुटखे मैं मौजूद हानिकारक केमिकल दांतों मैं कैविटी बना देते हैं और सड़न पैदा करने लगते हैं जिससे दांत समय के साथ कमजोर होने लगते हैं और जल्दी गिरते हैं.

गुटखे से कितने प्रतिशत कैंसर होता है ?

गुटखे से पुरुषों में 92% ट्रैकीया, ब्रॉनकस और फेफड़ों के कैंसर होते हैं, वहीं औरतों में 62% कैंसर का कारण गुटखा होता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें