सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय

Vitamin B12 deficiency Symptoms : क्या आजकल आपको हर वक्त थकान महसूस होती है ? और स्किन की चमक भी कम हो रही है. इसके साथ पेट की समस्या भी तंग करने लगी है . तो इन संकेतों को इग्नोर ना करें. हो सकता है कि ये विटामिन बी12 की कमी के हों.

By Meenakshi Rai | January 2, 2024 3:46 PM
undefined
सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 11

Vitamin B12 deficiency Symptoms : शरीर में विटामिन बी12 की कमी के लक्षणों की बात करें तो इसमें पीली त्वचा,सिर दर्द, अवसाद, पेट की समस्या, मुंह में दर्द की समस्याएं शामिल हैं. स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हम सबको संतुलित आहार खाना चाहिए लेकिन कई बार बेपरवाह जीवनशैली की वजह से ये संभव नहीं होता लिहाजा कई बीमारियां घेरने लगती हैं. विटामिन बी 12 एक आवश्यक पोषक तत्व है जो आपके शरीर को डीएनए संश्लेषण, ऊर्जा उत्पादन और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र कार्य जैसी प्रक्रियाओं के काफी जरूरी है.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 12

बी12 की कमी के सामान्य लक्षण : किसी के भी शरीर में अगर बी12 की कमी होती है तो उसे बहुत थकान महसूस होती हैं .आपके शरीर की कोशिकाओं को सही से काम करने के लिए विटामिन 12 की आवश्यकता होती है इसकी कमी होने से नॉर्मल रेड ब्लड सेल प्रोडक्शन में कमी आ सकती है, जो ऑक्सीजन डिलवरी को प्रभावित करता है. बी12 की कमी से मेगालोब्लास्टिक एनीमिया हो सकता है जिसमें असामान्य और अपरिपक्व लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और डीएनए संश्लेषण प्रभावित होता है.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 13

त्वचा का रंग पीला पड़ना : बी12 की कमी से पीलिया जैसी स्थिति भी हो सकती है, जिससे बिलीरुबिन के बढ़ने के कारण आपकी त्वचा और आपकी आंखों का सफेद भाग पीला हो जाता है

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 14

सिरदर्द : सिरदर्द वयस्कों और बच्चों दोनों में बी12 की कमी का सबसे आम लक्षण है. विटामिन बी12 की कमी से माइग्रेन की समस्या उभरने लगती हैं.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 15

डिप्रेशन के लक्षण : बी12 की कमी से होमोसिस्टीन नामक सल्फर युक्त अमीनो एसिड लेवल बढ़ जाता है जिससे शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव, डीएनए क्षति और सेल डेथ से डिप्रेशन बढ़ने लगता है.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 16

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं : बी12 की कमी से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं भी बढ़ती हैं जिसमें दस्त, मतली, कब्ज, सूजन, गैस और अन्य पेट से जुड़ी समस्याओं के लक्षण दिखते हैं.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 17

मानसिक स्वास्थ्य पर असर : बी12 की कमी सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, कम बी12 स्तर वाले लोगों को धुंधलापन महसूस हो सकता है और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है

Also Read: पीरियड में दर्द और ऐंठन से राहत देते हैं ये फूड, जानिए किससे बढ़ सकती है परेशानी
सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 18

मुंह और जीभ में घाव और सूजन : ग्लोसिटिस एक चिकित्सा शब्द है जिसमें सूजन, लाल और दर्दनाक जीभ की समस्या सामने आती है ऐसा बी12 की कमी के कारण हो सकता है.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 19

हाथों और पैरों में पेरेस्टेसिया के संकेत : बच्चे हो या बड़े जिनमें बी12 की कमी है, उन्हें पेरेस्टेसिया, जिसमें शरीर के कुछ हिस्सों जैसे हाथ और पैर में जलन या चुभन जैसी अनुभूति होती है.

सिर दर्द और थकान हो सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत, जानें लक्षण और उपाय 20

शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से कई स्वास्थ्य परेशानियां होती हैं लेकिन कुछ प्राकृतिक चीजों को डाइट में शामिल कर इस कमी को पूरा कर सकते हैं .इसमें अंडा, सोयाबीन, दही , ओट्स , दूध, पनीर, ब्रोकली ,मछली, चिकन और मशरुम शामिल हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं .

Also Read: Happy New Year : नये साल पर याद रखें हेल्थ फर्स्ट का फॉर्मूला, कोसों दूर रहेंगी बीमारियां

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version