Health Tips:- आज से शुरू करें विटामिन ई को लेना इसके फायदे हैरान कर देंगे

हमारे घर से लेकर बाहर तक बीमारियां टकटकी लगाए किसी इंसानी शरीर का इंतजार कर रही हैं हमारी एक गलती और हम किसी ना किसी बीमारी के चंगुल में फंस सकते हैं. ऐसे समय में खुद को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती है.ऐसे में कुछ ऐसे विटामिन हैं जिनको नियमित तौर पर लिया जाय तो खुद को भीतर से स्वस्थ और मजबूत रखा जा सकता है. ऐसी ही एक विटामिन है विटामिन ई. विटामिन ई का नियमित इस्तेमाल हमे कई बीमारियो से दूर रखता है.

By Rishu Kumar Upadheyay | January 26, 2025 9:12 PM

आज हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है. लेकिन जिंदगी के भागदौड़ और व्यस्त दिनचर्या के कारण फिट रखने केलिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है. व्यस्तता भरी इस जीवन शैली में लोगों की दिनचर्या इस कदर खराब हो गई है की खाने में विटामिन ,खनिज और महत्वपूर्ण पोषक तत्व दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते हैं. विटामिन और पोषक तत्वों का अभाव शरीर में कई तरह के कमजोरी और बीमारी का कारण बनता है. इसलिए शरीर को आवश्यक पोषक तत्व और विटामिन की खुराक देनी जरूरी है आज के इस लेख में विटामिन ई के फायदे के बारे में बताएंगे जो इंसानी शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

बालों को हेल्दी रखने के लिए

विटामिन ई हमारे कोशिकाओ को नरिस करता है और हमारे स्काल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाता है जिससे बालों का स्वास्थ्य बेहतर होता है. ब्लड सर्कुलेशन के कारण बालों को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलता है जिससे बालो के घने लम्बे और काले होने की संभावना बढ़ती है. यह बालों के जड़ों को मजबूत करता है. जिससे बाल के झड़ने की समस्या से निजात पाया जा सकता है.

अल्जाइमर से निजात पाने में सहायक

विटामिन ई अल्जाइमर जैसे रोगों को रोकने में काफी मददगार होता है. कई अध्ययनों में शोधकर्ताओं ने पाया है की विटामिन ई का नियमित खुराक अल्जाइमर के मरीजों के लिए काफी लाभकारी है.

शरीर में बन रहे विषैले पदार्थों से रक्षा

हम हर दिन बहुत ऐसी चीज खाते हैं जिसे शरीर में अपशिष्ट पदार्थ जमा होते जाते हैं. विटामिन ई में मौजूद प्रचुर एंटीऑक्सीडेंट शरीर में बन रहे हानिकारक और विषैले पदार्थों से शरीर की रक्षा करता है.

त्वचा के लिए बहुत उपयोगी

विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट के गुण की वजह से शरीर में विषैला पदार्थ को जमा नहीं होने देता है साथ ही शरीर में फ्री रेडिकल्स की मात्रा को नियंत्रित करता है. जिसका प्रभाव हमारे त्वचा पर देखने मिलता है. त्वचा पर झुर्रियां, मुहासे ,छाई ,दाग – धब्बों और यहां तक की त्वचा के घाव को भी तेजी से भरने में विटामिन ई बहुत कारगर साबित होता है . विटामिन ई त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है और स्किन के ग्लो को बरकारा रखता है. इसलिए विटामिन को जरूर अप्लाई करें.

एंटी एजिंग के लिए विटामिन ई बेहतरीन

अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान और ग्लो बना रहे तो विटामिन ई काफी मददगार हो सकता है. विटामिन ई कोलेजन को बूस्ट करके त्वचा पर लकीरें और झुर्रियां नहीं आने देता है. इसका नियमित इस्तेमाल चेहरे से गंदगी को दूर रखता है और चेहरा हाइड्रेट रखता है जिसके स्किन साफ और सुंदर दिखती है.

इम्यूनिटी बूस्ट करने में सहायक

शरीर में बिमारियों से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है. विटामिन ई में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देता है.यह विटामिन हमारे शरीर के सेल्स को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को नष्ट करता है जिससे हमारे भीतर बीमारियो से लड़ने केलिए रोग प्रतिरोधी क्षमता का विकास होता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version