Water Benefits: गुलाब, खीरा, जीरा, शहद, नींबू आदि को पानी के साथ ऐसे करें इस्तेमाल, कई मर्ज का है उत्तम उपचार

health benefits of water with cucumber, Ginger, Rose, Peppermint, lemon, cumin, honey rice, aloe, kheera, gulab, adrak, jeera, nimbu, pudina, shahad, chawal pani ke fayde शरीर में लगभग सभी आवश्यक क्रियाओं के लिए पानी की आवश्यकता होती है. यह हमारे शरीर को उर्जा देने से लेकर डिटाक्स करने तक का काम करता है. वहीं, बेदाग त्वचा से लेकर पेट को साफ करने में मददगार है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसे खीरे, गुलाब, अदरक, जीरा, नींबू और पुदीना के साथ इस्तेमाल करने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में..

By SumitKumar Verma | June 1, 2020 2:43 PM

health benefits of water with cucumber, Ginger, Rose, Peppermint, lemon, cumin, kheera, gulab, adrak, jeera, nimbu, pudina pani ke fayde शरीर में लगभग सभी आवश्यक क्रियाओं के लिए पानी की आशवश्यकता होती है. यह हमारे शरीर को उर्जा देने से लेकर डिटाक्स करने तक का काम करता है. वहीं, बेदाग त्वचा से लेकर पेट को साफ करने में मददगार है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसे खीरे, गुलाब, अदरक, जीरा, नींबू और पुदीना के साथ इस्तेमाल करने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में..

खीरे का पानी

बनाने के लिए: एक साफ बर्त्तन में पानी भर लें और उसमें खीरे को स्लाइस कर मिला दें. रात भर इसे पानी में ही छोड़ दें. सुबह उठ कर इस पानी को पिएं.

लाभ

– यह आपके शरीर से विषैले तत्वों को निकालता है.

– यह त्वचा को हाइड्रेटेड कर उसमें निखार लाता है. साथ ही साथ काले घेरे को भी हटाता है.

– यही नहीं इससे पेट के सूजन का इलाज भी संभव है

अदरक का पानी

बनाने के लिए: अदरक को 10-15 मिनट के लिए पानी में उबालें, फिर पिएं

लाभ

– यह ठंड लगने पर,

– सिरदर्द,

– मासिक धर्म में होने वाले ऐंठन,

– सूजन,

– वजन घटाने के लिए लाभदायक और

– स्वस्थ बालों के विकास के लिए भी काफी अच्छा उपाय है

जीरा पानी

पानी में थोड़ा जीरा डालें, इसे धीमी आंच पर लगभग 10 मिनट तक उबलने दें. हल्का ठंड होने पर इसे पिएं.

लाभ

– नींद के समस्या वाले मरीजों के लिए लाभदायक,

– शरीर से विषैले तत्वों को मल-मूत्र के जरिये डिटॉक्स करने में सहायक,

– वजन कम करने में लाभदायक

– त्वचा की डेड कोशिकाओं को रिमूव कर स्वस्थ और साफ त्वचा बनाने में सहायक

Also Read: तरबूज मीठा है या नहीं? खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान
पुदीने का पानी

पुदीने के कुछ पत्तों को रात भर एक पानी से भरी जग में छोड़ दें और सुबह इसे खाली पेट पिएं.

लाभ

– चेहरे में मुहांसों के वजह से हुए दाग से छुटकारा मिलेगा

– इससे त्वचा साफ और निखरेगी

– वजन घटाने कर स्वस्थ त्वचा मिलेगी

गुलाब का पानी

गुलाब के कुछ पंखुड़ियों को पानी से भरे एक बड़े बर्तन में डाल दें. और इस पानी को हल्का उबाल लें.

लाभ

– इस पानी से चेहरे को साफ करें. चेहरे में अद्भूत चमक आएगा,

– दाग धब्बों से मुक्ती मिलेगी,

– छिद्र को भरने में भी कारगार है,

– इसके अलावा जिन्हें मुहांसों की समस्या है उन्हें भी इससे काफी राहत मिलेगा

Also Read: Summer Tips: जानें पानी पीने का सही समय और तरीका एवं इसके विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में
नींबू पानी

गर्म पानी में थोड़ा नींबू के रस को निचोड़ लें और सुबह इसे खाली पेट पिएं.

लाभ

– यह हमारे शरीर को डिटॉक्स करता है,

– पाचन क्रिया को ठीक करता है,

– टमी घटाने में मददगार है और

– त्वचा को अंदर से निखारता है.

ऐलोवेरा और पानी

ऐलोवेरा को प्रतिदिन सुबह खाली पेट पानी के साथ पिएं. रात में इसकी पत्तियों को एक बर्त्तन में पानी के साथ डालकर छोड़ सकते हैं.

लाभ

– सिरदर्द से पाएं राहत

– कब्ज की समस्या होगी दूर

– चेहरे पर आयेगी चमक

– शरीर में खून नहीं होगा कम

– शरीर के विषैले तत्वों होंगे बाहर

– दांतों से समस्याएं होंगी छूमंतर

शहद और पानी

गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने के कई स्वास्थ्य लाभ है. इसे प्रतिदिन पीने से एनर्जी बढ़ता जबकि वजन कम होता है.

लाभ

– वजन कम करके आकर्षक बनाएगा शरीर

– इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

– एलर्जी की समस्या होगी दूर

– एनर्जी से रहेंगे भरपूर

– शरीर होगा डिटॉक्स

चावल के पानी के फायदे

चावल के पानी के कई फायदे है. इसे रोजाना के डाइट में करें शामिल.

लाभ

– एनर्जी से रहेंगे भरपूर

– कब्ज से मिलेगी राहत

– डायरिया से होगा बचाव

– बुखार में मिलेगा फायदा

– हाई ब्‍लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल में

– डिहाइड्रेशन से रखेगा दूर

– त्‍वचा को बनाएगा चमकदार

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version