20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान

Health Care : कई बार हम यूरिन प्रेशर फ़ील करते हैं. लेकिन किसी काम की वजह या फिर किसी और कारण से, जैसे पास में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण उस वक्त नहीं जा पाते. एक दो बार या कभी कभार होना सामान्य बात है लेकिन अगर ये आपकी आदत में शुमार है तो ये आपकी सेहत के लिए सही नहीं है.

Undefined
Health care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान 7

हममें से अधिकांश लोग कभी ना कभी उस हालात को जरूर झेला है जब आस-पास कोई शौचालय नहीं होता है, और आपको कुछ देर के लिए अपने यूरिन प्रेशर को रोकना पड़ता है. कभी-कभार ऐसा करना नुकसान नहीं करता है, लेकिन बार-बार अपने पेशाब को रोकना उतना सुरक्षित नहीं हो सकता जितना लगता है. अस्थायी असुविधा पैदा करने के अलावा, इस आदत को हमेशा के लिए छोड़ने की कई वजहें हैं.

यह आपकी किडनी को पहुंचा सकता है नुकसान
Undefined
Health care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान 8

कभी-कभी पेशाब रोकने से गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसा करने से बचना चाह सकते हैं. अपने यूरिन को लंबे समय तक रोककर रखने से आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, खासकर यदि आपको किडनी की समस्या है. गंभीर मामलों में, इससे मूत्र किडनी में जमा हो सकता है, जिससे गंभीर क्षति हो सकती है.

मूत्राशय की मांसपेशियों को कर सकता है कमजोर
Undefined
Health care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान 9

हालांकि समय-समय पर अपने पेशाब को रोकना हानिरहित लग सकता है, लेकिन नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ नुकसान वाले परिणाम हो सकते हैं. लंबे समय तक पेशाब रोकने से आपके मूत्राशय और पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है. समय के साथ, इससे असंयम हो सकता है और आपके मूत्राशय को खाली करने में कठिनाई हो सकती है.

यह मूत्र पथ के संक्रमण को कर सकता है ट्रिगर
Undefined
Health care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान 10

आपके मूत्राशय को खाली करने से मूत्र पथ में स्वाभाविक रूप से मौजूद बैक्टीरिया को आपके शरीर से बाहर निकलने में मदद मिलती है. लेकिन जब आप अपने मूत्र को रोकते हैं, तो बैक्टीरिया बनने और बढ़ने लगते हैं, जिससे लंबे समय में संक्रमण हो सकता है.

आपके मूत्राशय में हो सकता है खिंचाव
Undefined
Health care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान 11

आम तौर पर, जब आपका मूत्राशय भरा होता है, तो यह फैलता है और फिर अपने मूल आकार में वापस आ जाता है. लेकिन नियमित रूप से अपने पेशाब को रोकने से आपके मूत्राशय का आकार बदल सकता है.

वक्त पर शौचालय जाने की डालें आदत
Undefined
Health care : आपको नहीं रोकना चाहिए यूरिन प्रेशर, हेल्थ को कुछ ऐसे होता है नुकसान 12

इसलिए जब भी आपको एहसास हो की आपको यूरिनेशन के लिए जाना चाहिए. तो आपको उस वक्त ही शौचालय जाने की आदत डालनी चाहिए. ऐसा करने से आप कई बीमारियों को शरीर में घर करने से रोक सकते हैं

Also Read: Health Care : दिल पर कहर ढाता है खराब कोलेस्ट्रॉल, नेचुरली कम करने के जानिए उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें