10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diabetes Complications in Men : पुरुषों में मधुमेह से होने वाली शरीरिक परेशानियां..

Diabetes Complications in Men : मधुमेह के कारण पुरुषों को बहुत सी शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिनमें से कुछ परेशानियां ऐसी होती है जो लाइलाज होती हैं.

Diabetes Complications in Men : मधुमेह के कारण पुरुषों को बहुत सी शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिनमें से कुछ परेशानियां ऐसी होती है जो लाइलाज होती हैं. चलिए इन परेशानियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Diabetes Complications in Men :पुरुषों में मधुमेह से होने वाली शारीरिक परेशानियां

नर्व डैमेज

ब्लड शुगर लेवल के ज्यादा होने पर शरीर में नर्क को पोषण देने वाली रक्त कोशिकाएं ख़राब हो जाती हैं खास करके पैरों की और पाचन तंत्र की रक्त कोशिकाएं जिंसके परिणाम स्वरुप पुरुषों को पैर में सुन्नपन, जलन दर्द और भारीपन की समस्या हो सकती है. इसके अलावा पाचन संबंधी समस्याएं जैसे कि जुकाम, उल्टी, डायरिया और कब्ज भी हो सकता है.

यौन संबंधी समस्याएं

पुरुषों में मधुमेह के कारणइरेक्टाइल डिस्फंक्शनकी समस्या भी पैदा हो सकती हैजिसमें पुरुषों कोसंभोग के वक्त स्तंभन प्राप्त करने या बनाए रखने में असमर्थता महसूस होती हैमधुमेह से पीड़ित पुरुषों को मधुमेह रहित पुरुषों की तुलना में स्तंभन दोष समस्या होने की आशंका तीन गुना अधिक होती है. इसके अलावा वह बहुत कम उम्र में ही इस समस्या को अनुभव करते हैं.

किडनी समस्याएं

पुरुषों में मधुमेह की वजह सेकिडनी फेल होने की समस्या हो सकती है और दूसरी रिनल समस्याएं भी हो सकती हैं.

आंखों की रोशनी की समस्या

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर रक्त गाढ़ा हो जाता है और वह अपने आसपास की टिशूज से फ्लूड खींचने लगता है इसी प्रकार वह आंखों के लांसर से भी पानी खींचने लगता है जिससे व्यक्ति को फोकस करने में दिक्कत आती है और उसका विजन धुंधला हो जाता है, जिसकी वजह से उसे देखने में समस्या होने लगती है.

रक्त वाहिकाओं की क्षति

मधुमेह के कारण बड़ी और छोटी रक्त वाहिकाएं खराब हो सकती है और उनमें ब्लॉकेज की समस्या भी आ सकती है जिसकी वजह से हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसी समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती है .

यु टी आई की समस्या

मधुमेह से पीड़ित पुरुषों को मूत्र मार्ग में संक्रमण, घाव का देर में ठीक होना, और बार-बार होने वाला यीस्ट संक्रमण जैसे लक्षण भी शामिल हैं.

Diabetes Complications in Men : मधुमेह से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने के लिए नियमित जांच से मदद मिल सकती है. अपने ब्लड शुगर लेवल, ब्ल्ड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल लेवल और अन्य स्तरों को स्थिर रखने और संतुलित रखने से इस तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है. इसके अलावा धूम्रपान और शराब का सेवन कम करने से भी यह परेशानियां होने की आशंका कम होती है. यौन संबंधी समस्याओं के रोकथाम के लिए अपने पेल्विक एरिया को साफ रखें ,टाइट अंडरवियर से बचें, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीएं और जरूरत पड़ने पर शौचालय का उपयोग करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें