22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health News: खतरनाक है किसी भी पाउडर से दांतों की सफाई, जानिए दांत दर्द से जुड़े सवालों के जवाब

Teeth Pain, Health news in hindi: दांतों की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. रोजाना दो बार ब्रश जरूर करें. खाने के बाद अच्छे से कुल्ला कर लें ताकि दांतों के बीच खाने का अंश फंसा नहीं रहे. दांतों की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. स्वस्थ्य और मजबूत दांतों के लिए जानें ये खास टिप्स...

पटना : दांतों की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. रोजाना दो बार ब्रश जरूर करें. खाने के बाद अच्छे से कुल्ला कर लें ताकि दांतों के बीच खाने का अंश फंसा नहीं रहे. हो सके तो ब्रश भी कर लें. टूथ ब्रश सही तरीके से करना भी बेहद जरूरी है. बहुत जोर से ब्रश नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से दांतों की उपर परत या एनामल घिस जाती है जिसके कारण सिहरन की समस्या हो सकती है. टूथ पाउडर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे भी दांतों की उपरी परत घिस जाती है. हमेशा टूथ पेस्ट का ही इस्तेमाल करें. ये बातें रविवार को प्रभात खबर मेडिकल टेली काउंसेलिंग में राज्य के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ प्रो. डाॅ अमित राम ने कही. इसमें राज्य भर से पाठकों ने काॅल कर उनसे सवाल पूछें

उन्होंने इस मौके पर कहा कि छोटे बच्चों में दांतों की सड़न का प्रमुख कारण बोतल में दूध पीना है. इससे बड़ी उम्र के बच्चों में चाॅकलेट या टाॅफी ज्यादा खाना और अच्छे से ब्रश नहीं करने के कारण दांत सड़ते हैं. वहीं व्यस्कों में दांतों की सड़न का कारण दो दांतों के बीच के गैप में खाने के अंश का फंसना है, दो बार या अच्छे से ब्रश नहीं करने के कारण इससे सड़न पैदा होती है. उन्होंने कहा कि व्यस्कों के दांतों की आरसीटी और फीलिंग कर उसे बचाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि मसूढ़े का सूजन, उससे खून आना और मुंह से बदबू आना पायरिया का लक्षण है. इसका कारण सही से ब्रश नहीं करना और तंबाकू का सेवन है. दांतों की क्लीनिंग करवाने से इससे छुटकारा मिल सकता है. दांत से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. अमित राम ने दिये लोगों सवालों के जवाब

खैनी से दांतों और मसूढ़ों को होता है काफी नुकसान

मेरे नीचे के दांतों का अगला हिस्सा टेड़ा मेढ़ा है और उनके बीच गैप भी है, क्या यह ठीक हो सकता है? पिंटू कुमार, समस्तीपुर

– आपके दांतों की इस समस्या के कारण दांत सही से साफ भी नहीं हो पा रहे होंगे इसके कारण पायरिया लगने का खतरा भी है. आपके दांतों पर कैप लगाकर इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है. इसके लिए डेंटल सर्जन से आपको मिलना चाहिए.

मेरा ऊपर का मसूढ़ा कम होता जा रहा है ऐसा क्यों? राजगोपाल, रोहतास

– आप सही तरीके से ब्रश नहीं करते इसलिए आपको पायरिया हो गयी है जिसके कारण मसूढ़ा कम हो रहा है. डेंटिस्ट से मिलकर इसकी क्लीनिंग करवा लें, इससे सुधार होगा.

मेरी 21 वर्षीय बहन के दांत में दर्द रहता है, उसका दूध का जो खोखला हो गया है अब तक है, क्या करें? नीतीश कुमार, सीवान

– इस उम्र में आमतौर पर दूध के दांत होते नहीं है, कुछ केस में रह भी सकते हैं. ऐसे में एक्सरे कर देखना होगा. अगर स्थायी दांत हैं तो उसकी आरसीटी कर उसे ठीक किया जा सकता है.

मैंने 2015 में अपने कुछ दांतों की आरसीटी करवायी थी, लेकिन पिछले करीब 15 दिन से उनमें दर्द हो रहा है, ऐसा क्यों? शैल पांडेय, भोजपुर

– दांतों का एक्सरे कर देखना होगा कि आपका आरसीटी कितना सफल हुआ था. उसमें अगर कोई गड़बड़ी आ गयी होगी तो उसे अब भी सुधारा जा सकता है. इसे री आरसीटी कहते हैं. आरसीटी के आस पास के दांतों को भी देखना होगा.

मेरे दांतों में पिछले करीब दस वर्ष से हल्का दर्द रहता है और मुंह से बदबू आती है या कैसे दूर होगी? नीरसू मंडल, दरभंगा

– दांत में बदबू का एक बड़ा कारण पेट की गड़बड़ी भी है, पेट साफ नहीं रहेगा तो मुंह से भी बदबू आ सकती है. आप माउथ वाश का इस्तेमाल करें. दो बार ब्रश भी करें. बेहतर होगा कि डेंटिस्ट से मिलकर अपने दांतों का चेकअप करवा लें.

मेरे मुंह से बदबू आती है और मसूढ़ों से खून भी आता है, यह कैसे ठीक होगा? हरीश कुमार पांडेय, बक्सर

– सबसे पहले तो आप खैनी खाना छोड़े. खैनी से दांतों और मसूढ़ों को बहुत नुकसान होता है. इससे दांतों पर परत जम जाती है. खैनी मसूढ़े को गला देती है. इसकी वजह से आपको यह समस्या है. खैनी कैंसर का भी कारण बन सकती है इसलिए इसे छोड़ देना ही समझदारी है.

मेरा दांत घिस रहा है और छोटा भी हो गया है, ऐसा क्यों? गोपाल तांती, भागलपुर

– दांत घिसने का एक कारण पान, गुटखा आदि तंबाकू का सेवन करना, पेट में बहुत गैस बनना, गलत तरीके से टूथब्रश करना और टूथ पाउडर का इस्तेमाल करना है.इसे सुधार कर दांतों का घिसना आप रोक सकते हैं. एक सीमा के बाद घिसने से दांतों में सिहरन होने लगती है.

मेरी पत्नी की उम्र 45 वर्ष है, उसके उपर के दांत में दर्द है. मसूढ़ा और गाल भी पिछले दिनों फूल गया था, अभी सूजन कम है, ऐसे में क्या करें? त्रिपुरारी तिवारी, गोपालगंज

– आप उन्हें दांतों के डाॅक्टर से दिखा लें. दर्द और सूजन का सही कारण जानना जरूरी है तभी बेहतर इलाज होगा. उनके दांतों का एक्सरे करके देखना होगा. अगर किसी दांत में समस्या और उसे बचाया जा सकता है तो आरसीटी करवा कर उसे बचाया जाना चाहिए.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें