Loading election data...

Health Tips: इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन, वरना बिगड़ सकती है सेहत

Health Tips: बैंगन का सेवन सभी लोगों को नहीं करना चाहिए. क्योंकि बैंगन खाने से कुछ लोगों को इसका बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है. चलिए जानते हैं किन लोगों को बैंगन नहीं खाना चाहिए...

By Shweta Pandey | September 5, 2024 3:42 PM

Health Tips: बैंगन का सेवन सबसे अधिक लोग करते हैं. बैंगन की सब्जी और भर्ता सबसे अधिक पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए बैंगन बेहद हानिकारक भी हो सकता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे बैंगन किन लोगों को नहीं खाना चाहिए.

एलर्जी से जूझ रहे लोग

बैंगन का सेवन एलर्जी से जूझ रहे लोगों को नहीं करना चाहिए. बैंगन में मौजूद कुछ प्रोटीन और रसायन एलर्जी को बढ़ा सकता है. ऐसे में अगर आपको पहले से ही स्किन पर खुलजी है तो बैंगन खाना बंद कर दें.

एसिडिटी से जूझ रहे लोग

जो लोग एसिडिटी से जूझ रहे हैं उन्हें बैंगन का सेवन नहीं करना चाहे. क्योंकि बैंगन का सेवन करने से पाचन तंत्र पर भारी पड़ सकता है. जिससे आपको गैस तथा एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए जो लोग गैस्ट्रिक समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें बैंगन नहीं खाना चाहिए.

किडनी की समस्या से जूझ रहे लोग

किडनी की समस्या से जूझ रहे लोगों को बैंगन नहीं खाना चाहिए. क्योंकि बैंगन में ऑक्सलेट्स की मात्रा होती है जो किडनी में पथरी को बढ़ा सकता है. किडनी की समस्याओं से  जो लोग जूझ रहे उन्हें बैंगन खाना बंद कर देना चाहिए.

Also Read: लौकी के जूस पीने से भाग जाती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां

जोड़ों के दर्द से जूझ रहे लोग

बैंगन में नाइट्सशेड होते हैं जो सूजन और जोड़ों के दर्द को बढ़ा सकते हैं. इसलिए जो लोग गठिया या अन्य जोड़ों की समस्याओं से पीड़ित हैं उन्हें बैंगन नहीं खाना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं न खाएं

बैंगन गर्भवती महिलाओं को नहीं खाना चाहिए. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का पाचन तंत्र और इम्यून सिस्टम बहुत ही अधिक नाजुक हो जाता है. ऐसे में बैंगन में मौजूद कुछ रसायन और हार्मोन गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. अगर आपको बैंगन खाने का मन है तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह ले इसके बाद ही बैंगन खाएँ.

Also Read: वजन बढ़ाने के लिए खाइए ये 5 फल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version