13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: महिलाओं के अच्छी सेहत के लिए काफी जरुरी हैं ये काम, आप भी करें ट्राई

Health Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महिला को एक अच्छी सेहत पाने के लिए जरूर करना चाहिए. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Health Tips for Women: अगर आप एक लड़की या फिर महिला हैं तो ऐसे में आपके लिए अपने सेहत का ख्याल रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि एक उम्र के बाद महिलाओं में काफी तेजी से बदलाव होने लगते हैं और इन बदलावों को असर सीधे तौर पर उनके सेहत पर देखा जा सकता है. अगर आप भी एक लड़की या फिर महिला हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर महिला को एक अच्छा सेहत पाने के लिए जरूर करना चाहिए. तो चलिए इन कामों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

डायट का ख्याल रखना जरूरी

चाहे आपकी उम्र कितनी भी क्यों न हो, अगर आप एक लड़की हैं तो आपके लिए अपने डायट का ख्याल रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. जब हम आपसे कह रहे हैं कि आपको हेल्दी डायट लेना चाहिए तो इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप बोरिंग या फिर बेस्वाद चीजों का सेवन करें. इसका मतलब है कि आपको एक बैलेंस्ड डायट लेनी चाहिए जिसमें प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर और हेल्दी फैट्स पर्याप्त मात्रा में मौजूद हो. आपको अपने डायट में सब्जियों के साथ ही मौसमी फलों को भी शामिल करना चाहिए.

Also Read: Weight Gain Tips: पतले-दुबले शरीर में डालें नयी जान और ताकत, डायट में शामिल करें ये चीजें

Also Read: Homemade Scrub For Oily Skin: अपनी ओयली स्किन को ऐसे बनाएं चमकदार, जानें कैसे करें ट्राई

जिम या फिजिकल एक्टिविटी

सिर्फ लड़कों के लिए ही नहीं बल्कि, लड़कियों या फिर महिलाओं के लिए भी फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा लेना काफी ज्यादा जरूरी होता है. जब आप जिम जाकर वर्कआउट करती हैं तो ऐसे में ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल्स कंट्रोल में रहता है. जब आप फिजिकल एक्टिविटी करती हैं तो ऐसे में दिल से जुडी बीमारियों का, डायबीटीज का और इसके साथ ही अन्य कई तरह की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. खुद को सेहतमंद रखने के लिए महिलाएं प्रतिदिन के हिसाब से 45 मिनट वर्कआउट करना ही चाहिए.

रेगुलर हेल्थ चेकअप

अगर आप खुद को सेहतमंद और बीमारियों से दूर रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको रेगुलर बेसिस पर अपने सेहत की जांच करवाते रहना चाहिए. आपको साल में कम से कम एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर करवाना चाहिए. जब आप सालाना तौर पर अपने हेल्थ की चेकअप करवाते रहते है तो इससे कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

पूरी नींद लेना जरूरी

आज के व्यस्त लाइफस्टाइल में अगर सबसे ज्यादा नजरअंदाज किसी भी चीज को किया जाता है तो वह है नींद. अक्सर हम काम-काज के बीच सोना नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको प्रतिदिन के हिसाब से 8 से 9 घंटों की नींद जरूर लेनी चाहिए.

Also Read: Eyesight : किन गलतियों की वजह से छिन जाती है आंखों की रोशनी? हो जाएं सतर्क

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें