Health Tips: आजकल तेजी से बदलती हुई लाइफस्टाइल के वजह से हमारा स्वास्थ्य पर ध्यान देना कहीं पीछे छूट जाता है और इसका नकारात्मक प्रभाव हमारे सेहत पर पड़ता है. सेहत को लेकर की गई लापरवाही आगे चलकर एक गंभीर समस्या का रूप ले सकती है. खाने पीने में गड़बड़ी और पूरे दिन काम में उलझे रहने के कारण हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. जीवन में बढ़ी हुई व्यस्तता के कारण कई लोग सही रूप से धूप भी नहीं ले पाते हैं. धूप विटामिन डी का मुख्य स्रोत है. विटामिन डी हमारी हड्डियों के लिए बहुत ही आवश्यक पोषक तत्व है. इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और थकान भी महसूस होती है. सर्दियों में धूप की कमी के कारण यह समस्या और बढ़ जाती है. अगर आप भी विटामिन डी की कमी से परेशान तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आप अपने डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर के विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कौन सी चीजों का सेवन आपको करना चाहिए?
अंडा
विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए अंडे का सेवन बहुत ही लाभदायक है. अंडे में प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में इन विटामिन्स की कमी से चेहरे पर निकलते हैं मुहांसे, जानें
यह भी पढ़ें: Health tips : जानलेवा साबित हो सकता है बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल ,ऐसे करें नियंत्रण
डेयरी प्रोडक्ट्स
अगर आप भी विटामिन डी की समस्या से परेशान हैं तो अपने डाइट में दूध और दूध से बनी हुई चीजें जैसे दही, पनीर और चीज को शामिल कर सकते हैं. ये खाद्य पदार्थ कैल्शियम से भरपूर होते हैं जो हमारी हड्डियों के लिए फायदेमंद है.
मशरूम
मशरूम कई पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें विटामिन डी भी होता है. मशरूम का सेवन आपकी विटामिन डी की कमी के कारण होने वाली परेशानी को दूर करेगा.
मछली
मछली खासकर ऑयली फिश में विटामिन डी अच्छी मात्रा में मिलता है. मछली को अपने डाइट में शामिल करने से आप अपनी विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Health Tips: शरीर के इन संकेतों की ना करें अनदेखी, हो सकती है कैल्शियम की कमी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.