Health Tips: बॉडी दे रहा है ये संकेत तो हो सकती है विटामिन बी12 की कमी, हो जाएं सतर्क

Health Tips: विटामिन बी12 का सबसे अच्छा स्रोत मछली, अंडा, मांस और डेयरी प्रोडक्ट्स को माना जाता है.

By Shashank Baranwal | January 12, 2025 8:34 PM

Health Tips: विटामिन बी12 हमारे बॉडी को सही तरह से काम करने के लिए एक जरूरी तत्व है. यह हमारे शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर शरीर में इसकी कमी हो जाती है तो कई सारी परेशानियां देखने को मिलती हैं. यह हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करता है. इसकी कमी की वजह से एनीमिया का रोग हो जाता है. यह हमारे नर्वस सिस्टम के लिए बहुत ही जरूरी होता है. विटामिन बी12 का सबसे अच्छा स्रोत मछली, अंडा, मांस और डेयरी प्रोडक्ट्स को माना जाता है. विटामिन बी12 की कमी को शरीर में होने वाले कुछ बदलावों से पहचान सकते हैं. ऐसे में अगर आपके शरीर में ये लक्षण दिखे तो सतर्क हो जाएं.

यह भी पढ़ें- Health Tips: गैस की समस्या से हैं परेशान तो तुरंत अपनाएं ये 6 नुस्खे

यह भी पढ़ें- Health Tips: शरीर में दिख रहे ऐसे संकेत, तो जरूरत है बॉडी को डिटॉक्स करने की

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

  • अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है, तो शरीर में थकान और कमजोरी का एहसास होने लगता है.
  • विटामिन बी12 की कमी के कारण व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
  • अगर आपके मुंह में बार-बार छाले हो रहे हैं तो यह विटामिन बी12 की कमी के कारण हो सकते हैं.
  • अगर आपके पैरों और हाथों में झनझनाहट रहती है तो यह विटामिन बी12 की कमी को दर्शाता है.
  • अगर आपका वजन अचानक से कम हो रहा है तो ये विटामिन बी12 की कमी के कारण हो सकता है.
  • विटामिन बी12 की कमी के कारण दिल की धड़कन भी तेज हो जाती है. ऐसे में अगर आपको ये सभी लक्षण दिख रहें है तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें और इस कमी को दूर करें.

यह भी पढ़ें- Green Tea Side Effects: एक दिन में इतनी मात्रा में पिएं ग्रीन टी, नहीं तो फायदे की बजाय साबित होगा नुकसानदायक

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version