22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: जानलेवा हो सकती है ब्रेन हेमरेज की समस्या, जानिए कारण और बचाव के तरीके

Health Tips: ब्रेन हेमरेज के दौरान सिर में नस फट जाती है और ब्लीडिंग होने लगता है. मेडिकल टर्म में इसे इंट्राक्रेनियल हेमोरेज भी कहा जाता है. अधिकतर ब्रेन हेमरेज चोट लगने के कारण होता है, लेकिन कई बार यह अन्य शारीरिक गतिविधियों के कारण भी हो सकता है.

Health Tips: ब्रेन हेमरेज एक जानलेवा और गंभीर बीमारी है जिससे व्यक्ति का जान चला जाता है. ब्रेन हेमरेज एक ऐसी समस्या है जो ब्रेन में ब्लीडिंग के कारण होता है. ज़्यादतर लोग ब्रेन हेमरेज के बारे में जानते तो हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता की ब्रेन हेमरेज के दौरान शरीर में क्या होता है. ब्रेन हेमरेज के दौरान सिर में नस फट जाती है और ब्लीडिंग होने लगता है. मेडिकल टर्म में इसे इंट्राक्रेनियल हेमोरेज भी कहा जाता है. अधिकतर ब्रेन हेमरेज चोट लगने के कारण होता है, लेकिन कई बार यह अन्य शारीरिक गतिविधियों के कारण भी हो सकता है. चलिए जानते कि, ब्रेन हेमरेज किन कारणों से होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Morning Tips: सुबह उठते ही अपना लेंगे ये 5 आदतें, तो कंप्यूटर की तरह दिमाग करेगा काम

यह भी पढ़ें- Health Tips: दिमाग को तेज करने के लिए 5 खास फूड्स, जानें क्या खाने से बढ़ेगी आपकी याददाश्त

ब्रेन हेमरेज कैसे होता है?

वैसे तो ब्रेन हेमरेज कई तरह से होते हैं जिसमें ब्रेन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. ऑक्सीजन न मिलने के कारण ब्रेन सेल्स मरने लगते हैं, जिससे कई शारीरिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं. शरीर के किसी भाग में लकवा मारना, शरीर का कोई हिस्सा सुन्न होना या कमजोर होना, आंखों की रोशनी पर असर होना, दौरे आना या सिर दर्द होना जिसे इंट्राक्रेनियल हेमरेज या सेरेब्रल हेमरेज कहा जाता है. 4 – 5 मिनट तक दिमाग में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण दिमाग कि नसें बहुत ज्यादा प्रभावित होने लगती हैं, और फट जाति हैं जिससे इंसान का मौत भी हो सकता है.  

ब्रेन हेमरेज के कारण

  • ब्रेन हेमरेज के कई कारण हो सकते हैं. व्यक्ति के सिर पर गिरने से चोट लगा हो, कार या बाइक दुर्घटना के दौरान किसी भी तरह के गंभीर चोट लगने से ब्रेन हेमरेज हो सकता है.
  • ब्रेन में कई बार ब्लड क्लॉटिंग होने लगता है जो ब्रेन हेमरेज का कारण बन जाता है.
  • हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी दिमाग  के नसों को छती होने लगता है जो ब्लीडिंग या नस फटने का कारण बन जाता है.
  • ब्रेन ट्यूमर जो दिमाग के टिशू पर दबाव डालता है इससे भी ब्लीडिंग हो सकती है और ब्रेन हेमरेज हो जाता है.
  • धूम्रपान, अधिक शराब पीना या कोकीन पीने से भी ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ता है.
  • ब्लड वेसल से संबंधित समस्याएं, रक्त या रक्तस्राव से संबंधित समस्याएं.
  • कई बार अधिक उम्र होने के कारण भी ब्रेन हेमरेज हो जाता है.

ब्रेन हेमरेज से कैसे बचें

एमआरआई या सीटी स्कैन के आधार पर ब्रेन हेमरेज का पता चलता है. यदि स्थिति गंभीर है तो ब्रेन हेमरेज के इलाज के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है. मस्तिष्क पर बन रहे दबाव को दूर करने के लिए ऑपरेशन किया जा सकता है. ब्रेन हेमरेज से बचने के लिए आप हमेशा बीपी चेक कराएं खासकर हाई बीपी वाले लोग. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें. अपने वजन को कंट्रोल में रखें ताकि कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहे. साथ ही आप अल्कोहल का सेवन कम करें, हेल्दी डाइट लें और एक्सरसाइज करें. यह सब आपको ब्रेन हेमरेज और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद करेगा.

इनपुट- आस्था सिंह राजपूत

यह भी पढ़ें- Health Tips: इन 5 संकेतों को महिलाएं न करें नजरअंदाज, ब्रेस्ट कैंसर का हो सकता है खतरा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें