Health Tips: बदलती हुई लाइफस्टाइल के कारण लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खाने पीने को लेकर की गई लापरवाही हमारे सेहत पर बुरा असर डालती है. इसमें सबसे आम है पाचन से जुड़ी हुई समस्या. अगर हमारी पाचन क्रिया सही नहीं होती है तो हमारा पूरा दिन ठीक तरीके से नहीं गुजरता है. पाचन संबंधित परेशानी जैसे गैस, एसिडिटी और कब्ज की वजह से हमारे शरीर को सुचारु रूप से चलने में दिक्कत होती है. कब्ज एक ऐसी समस्या जिसमें हमारा पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से पेट दर्द, सूजन, भूख ना लगना जैसी दिक्कतें होती हैं. ऐसे में अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आराम पा सकते हैं. तो आइए जानते इन उपायों के बारे में.
अधिक पानी पीना
पानी पीना हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से हमारा शरीर हाइड्रेटेड रहता है. अगर आपको भी कब्ज की समस्या है तो अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए, जिससे कि आपका पेट आसानी से साफ हो सके.
यह भी पढ़ें: Health Tips: डायबिटीज के मरीज बेफिक्र होकर खा सकते हैं ये फल, नहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल
यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में दिख रहे ऐसे संकेत, तो जरूरत है बॉडी को डिटॉक्स करने की
करें ये एक्सरसाइज
हर दिन एक्सरसाइज करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए आप हल्की एक्सरसाइज जैसे कि स्ट्रेचिंग, वॉकिंग कर सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से हल्की एक्सरसाइज का पालन करते हैं, तो पेट की परेशानी दूर रहेगी.
हरी पत्तेदार सब्जियां
अपनी डाइट में फाइबर से युक्त खानों को शामिल करने से भी कब्ज की समस्या से आराम मिलता है. आप अपने भोजन में हरी सब्जियां, साबुत अनाज, फल को शामिल कर सकते हैं. इनमें मौजूद फाइबर और विटामिन आपके सेहत के लिए फायदेमंद है.
दही का सेवन
दही का सेवन हमारे शरीर को कई पोषक तत्व प्रदान करता है. दही में प्रोबायोटिक होता है जिसके सेवन से हमारा पेट स्वस्थ रहता है और पाचन क्रिया भी अच्छे तरीके से होती है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: महिलाओं को अपने डायट में क्यों शामिल करना चाहिए पालक? जानें 5 कमाल के फायदे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.