Health Tips: इन 4 धातुओं के ही बर्तन में करें भोजन, मिलेंगे कई फायदे
Health Tips: हम सब भोजन बर्तन में करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजन करने के लिए सबसे अच्छा बर्तन कौन सा रहेगा. चलिए जानते हैं उन धातुओं के बर्तन के बारे में जिसमें सभी को भोजन करना चाहिए..
Health Tips: इंसान के लिए भोजन बेहद जरूरी है. हालांकि आयुर्वेद में खान-पान को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए हैं. आयुर्वेद में बताया गया है कि हम जिन बर्तनों में खाना खाते हैं उनकी वजह से पित्त, कफ और वात पर इसका प्रभाव पड़ता है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे किन बर्तनों में हमें भोजन करना चाहिए…
तांबा के बर्तन
अगर आप तांबे के बर्तन में भोजन करते हैं तो इसका अच्छा असर आपके सेहत पर देखने को मिलेगा. तांबे के बर्तन में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो हमे बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. तांबे के बर्तन में भोजन करन से खून साफ होता है साथ ही पाचन भी दुरुस्त रहता है. इसलिए किसी जमाने में लोग तांबे के बर्तन में भोजन किया करते थे.
चांदी का बर्तन
चांदी के बर्तन में भोजन करने से इसका अच्छा असर सेहत पर पड़ता है. क्योंकि चांदी से बने हुए बर्तनों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं. इसलिए आपने देखा होगा कि बच्चों को चांदी के बर्तन में खिलाया जाता है ताकि उन्हें खराब बैक्टीरिया से बचाया जा सके. चांदी के बर्तन में खाना खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार होता है.
Also Read: चाय के साथ ये 5 चीजें बन जाती है जहर
पीतल के बर्तन
पीतल के बर्तन में भोजन करने से इसका कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. पीतल के बर्तनों में खाने से खून साफ होता है और मेमोरी तेज होती है. इसलिए पहले के समय में लोग पीपल के बर्तन में भोजन किया करते थे.
सोने के बर्तन
सोने के बर्तन में खाना खाने से कई फायदे होते हैं. सोने अगर आप सोने के बर्तन में भोजन करते हैं तो शरीर मजबूत होता है साथ ही तीन दोष संतुलित रहेंगे. हालांकि राजा महराजा के समय में सोने के बर्तनों में ही भोजना किया जाता था.
Also Read: साबूदाना खाने फायदे जान हो जाएंगे हैरान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.