26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा

आजकल घरों में पशु- पक्षी, पालतू जानवर पालना लोगों को पसंद हैं. पूरी दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो तोता पालते है. साथ ही कबूतर भी पालते हैं. लेकिन क्या आपको पता है तोते-कबूतर पालना भारी पड़ सकता है. आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. आइये जानते हैं कैसे...

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 10
पालतू पक्षी पालना पड़ेगा भारी

पूरी दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो तोता पालते है. साथ ही कबूतर भी पालते हैं. इन दोनों को अच्छे पालतू पक्षी माना जाता है, और इन्हें घर में पालने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि तोते-कबूतर पालना सेहत पर भारी पड़ सकता है. आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 11
कौन से पक्षी में पाया जाता है क्रिप्टोकोकस फफूंद

दरअसल, कबूतर के मल-मूत्र में क्रिप्टोकोकस फफूंद काफी मात्रा में पाया जाता है. जबकि चिड़ियों में से तोता, चिकन या काकटू में भी कम मात्रा में पाया जाता है. ये फफूद, कबूतर के बीट से हवा में आ जाते हैं और मनुष्य के सासों से होते हुए फेफड़े में चले जाते हैं.

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 12
ये लोग होंगे बीमार

अगर मनुष्य की इम्युनिटी कम है तो उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जैसे डायबिटीज, एड्स, किडनी या लीवर ट्रांस्पलंट मरीजों में ये फफूंद फेफड़े से होते हुए मनुष्य के ब्रेन में पहुंचते हैं और क्रिप्टोकोकॉकल मेनिनजाइटिस कर देते हैं.

Also Read: Health Tips: डायबिटीज मरीजों के लिए बेस्ट है लौकी की बर्फी, जानिए इसकी आसान रेसिपी
Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 13
कौन लोग नहीं होंगे बीमार

अधिकांश लोग बीमार नहीं होंगे, लेकिन पहले से ही कमजोर प्रतिरक्षा वाले कमजोर लोग छाती में संक्रमण या मेनिनजाइटिस से बहुत बीमार हो सकते हैं.

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 14
क्रिप्टोकोकस क्या  है

क्रिप्टोकोकस एक खमीर जैसा कवक है जो पर्यावरण में रहता है. क्रिप्टोकोकस संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैल सकता है. अगर लोग इसे सांस के साथ अंदर लेते हैं तो वे संक्रमित हो सकते हैं.

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 15
ये बीमारी अन्य हिस्सों में आम है

यह दुनिया के अन्य हिस्सों में आम है, विशेष रूप से उष्णकटिबंधीय भागों में, अमेरिका और उसके जैसे देशों में जहां इस विशेष प्रकार के कवक के साथ अधिक समस्याएं हैं लेकिन ब्रिटेन में यह बहुत असामान्य है.

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 16
सावधानी बरतें

यदि आप सफाई कर रहे हैं या मल-मूत्र के संपर्क में आते हैं, तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए. खाने, पीने या अपने मुंह के पास हाथ रखने से पहले अपने हाथ धोएं और किसी भी खुली त्वचा को साफ करें.

Also Read: Success Mantra: सफल होने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स, सफलता चूमेगी आपकी कदम
Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 17
पक्षियों को खाना खिलाते समय दें ध्यान

इसी तरह, यदि आप पक्षियों को खाना खिला रहे हैं या उन्हें संभाल रहे हैं, तो उसके बाद अपने हाथ धो लें.

Undefined
Alert: तोते-कबूतर से करते हैं प्यार तो जरा संभलकर, जान लें क्या है खतरा 18
ये बीमारी है काफी गंभीर

ये बीमारी काफी गंभीर है और जानलेवा भी. ऐसे में आप चिड़ियों से प्रेम करें पर थोड़ा सावधानी से और सफाई के साथ, तभी आप संक्रमित होने से बच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें