11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: डायबिटीज के मरीज बेफिक्र होकर खा सकते हैं ये फल, नहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल

Health Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन डायबिटीज के मरीज बिना किसी डर या फिर चिंता के कर सकते हैं. इन फलों के सीमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता नहीं है.

Health Tips: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में डायबिटीज एक आम स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरा है. हमारे देश में इस रोग से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हमारे तेजी से बदलते लाइफस्टाइल का असर हमारे शरीर पर पड़ता है, जिसमे सही डायट न लेना भी शंमिल है. डायबिटीज को कंट्रोल करना एक बहुत बड़े चुनौती के रूप में सामने आता है. इस बीमारी में ज्यादा ध्यान आपकी खाने पीने पर रोक से जुड़ी हुई है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए आपको ऐसा डायट लेने को कहा जाता जिसके सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़े नहीं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की होने वाली है जो डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन डायबिटीज के मरीज बिना किसी डर या फिर चिंता के कर सकते हैं. ये सभी फल आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं.

बेरीज

बेरीज जैसे कि स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी आदि फलों में अंटीऑक्सिडेन्टस भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इनमें फाइबर और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व भी मिलते हैं. शुगर के मरीजों के लिए यह फल फायदेमंद हो सकते हैं. ये बेरीज शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद कर सकते है.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

ये भी पढ़ें: Health Tips: इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, फेफड़े खराब होने से पहले के हैं संकेत

ऐपल

ऐपल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, इस फल को छिलके के साथ सेवन करें. सेब में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह इंसुलिन लेवल को मेन्टेन करके रखने के लिए ज्यादा फायदेमंद है.

पपीता

पपीता भी हमारे आस पास आसानी से मिल जाता है. यह फल न केवल ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मददगार होता है बल्कि डाइजेस्टिव सिस्टम और मेटबॉलिस्म को भी सही करता है.

ये भी पढ़ें: HMPV Virus: क्या कोरोना की ही तरह घातक साबित होगा एचएमपीवी वायरस? जानें WHO का क्या है कहना

जामुन

जामुन शुगर के मरीजों के लिए बहुत उपयोगी है. जामुन के पोषक गुण के साथ ही इसका ग्लाइसेमीक इंडेक्स भी कम होता है. जामुन के बीज का भी उपयोग डायबिटीज में किया जा सकता है.

खट्टे फल

संतरा, नींबू जैसे सिट्रस फलों को डायबिटीज में काफी फायदेमंद माना जाता हैं. इन फलों में विटामिन, मिनेरल्स और फाइबर होते हैं, इनमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी काफी कम होती है. इनपुट: श्वेता वैद्य

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप भी करते हैं दूध के साथ अंडे का सेवन? हो सकती है ये समस्याएं

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें