Health Tips: इन चीजों को खाने से पहले कभी भी न करें दोबारा गर्म, कारण जान चौंक जाएंगे आप

Health Tips: आज हम खाने-पीने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको कभी भी दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए. जब आप इन चीजों को दोबारा गर्म करते हैं तो यह सेहत के लिए जहर की तरह काम करते हैं.

By Saurabh Poddar | January 20, 2025 11:45 AM

Health Tips: कई बार ऐसा होता है कि खाने की कुछ चीजें बच जाती हैं जिन्हें हम बाद खाने के लिए फ्रिज में स्टोर करके रख देते हैं. हम यह सोचकर इन चीजों को रख देते हैं कि ये खाने की चीजें है और अगर हम इन्हें नहीं खाएंगे तो ये खराब हो जाएंगे या फिर बर्बाद हो जाएंगे. अगर आप भी अपने बचे हुए भोजन के साथ ऐसा ही करते हैं तो आपके लिए संभल जाने की जरूरत है. कई बार हम ऐसी चीजों को दोबारा गर्म करके खा लेते हैं जिन्हें हमें गर्म नहीं करना चाहिए. जब आप इनमें से किसी भी चीज को दोबारा गर्म करते हैं तो हमारे सेहत पर इनका असर जहर की तरह होता है. तो चलिए जानते हैं किन चीजों को आपको दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए और इसके पीछे कारण क्या है.

अंडे

आपको कभी भी अंडे को दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए. अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और जब हम इसे दोबारा गर्म करते हैं तो इसका टेक्सचर रबर जैसा बन जाता है. दोबारा पकाये हुए अंडे को पचाने में भी आपके शरीर को काफी ज्यादा परेशानी होती है. कई बार अंडे को दोबारा गर्म करने की वजह से उसमें बैक्टीरिया भी बढ़ जाते हैं.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, कैंसर के हो सकते हैं लक्षण

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

चावल

अगर आप चावल को दोबारा गर्म करके खाते हैं तो इसमें मौजूद बेसिलस सेरेस नाम का बैक्टीरिया बढ़ सकता है. कई बार दोबारा गर्म किये गए चावल को खाने की वजह से आपको फूड पोइजनिंग की समस्या भी हो सकती है.

चिकन और मीट

चिकन और मीट में आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. ऐसे में जब आप इन्हें दोबारा गर्म करते हैं तो ये रबर की तरह लगने लगते हैं. आपके शरीर में दोबारा गर्म किये गए चिकन और मीट को डाइजेस्ट करने में भी काफी परेशानी होती है. कई बार दोबारा गर्म करने की वजह से इनमें बैक्टीरिया भी आ जाते हैं.

पत्तेदार सब्जियां

पत्तेदार सब्जियां जैसे कि पालक और मेथी में नाइट्रेट्स पाए जाते हैं. ऐसे में जब आप इन्हें दोबारा गर्म करते हैं तो इसमें मौजूद नाइट्रेट्स नाइट्राइट्स में कन्वर्ट हो जाते हैं. कई बार ऐसा होने की वजह से आपको कैंसर भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप जानते हैं सर्दियों में रोजाना एक ग्लास गर्म पानी पीने के फायदे? जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version