Health Tips: हड्डियों को अंदर से खोखला कर देती हैं खाने-पीने की ये चीजें, आप भी जानें
Health Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपकी हड्डियां लंबे समय तक स्वस्थ और मजबूत रहें तो ऐसे में आपको इन चीजों को अपने डायट से हटाना चाहिए. ये सभी चीजें मिलकर आपकी हड्डियों को अंदर से कमजोर और खोखला बना देती हैं.
Health Tips: कैल्शियम हमारी हड्डियों के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है. सिर्फ हड्डियों के लिए ही नहीं बल्कि कैल्शियम हमारे दांतों के लिए, ब्लड प्रेशर के लिए, मसल्स के लिए और नर्वस सिस्टम के सही फंक्शन के लिए काफी जरूरी हो जाता है. अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है तो इसका सीधा असर आपकी हड्डियों पर देखने को मिलता है. कई बार आपकी हड्डियां तो कमजोर हो ही जाती हैं बल्कि इसके साथ ही आपको कई अन्य तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको खाने-पीने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से आपकी हड्डियां अंदर से खोखली होने के साथ ही कमजोर भी हो जाती हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
चाय
अगर आप चाय का सेवन करते हैं वह भी काफी ज्यादा मात्रा में तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. चाय में कैफीन पाया जाता है जिस वजह से आपका शरीर कैल्शियम को अच्छी तरह से एब्जॉर्ब नहीं कर पाता है. चाय के ज्यादा सेवन से आपकी हड्डियों में मौजूद कैल्शियम कम हो जाता है और वे कमजोर भी हो जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी हड्डियां कमजोर न हों और हमेशा मजबूत बने रहे तो ऐसे में आपको चाय का सेवन करना कम कर देना चाहिए.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में अपनी सेहत का रखें ख्याल, फ्रिज में भूलकर भी न रखें ये सब्जियां
ये भी पढ़ें: Health Tips: हर रात आपको क्यों घी से करनी चाहिए तलवों की मालिश? जानें चौंकाने वाले फायदे
कोल्ड ड्रिंक
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें हर दिन एक से दो बोतल कोल्ड ड्रिंक पी जाने की आदत होती है. लेकिन, जब आप इनका सेवन ज्यादा मात्रा में करने लगते हैं तो आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है. इस तरह के जो कोल्ड ड्रिंक होते हैं उनमें भरपूर मात्रा में फॉस्फोरिक एसिड पाया जाता है जो शरीर में कैल्शियम के एब्ज़ोर्प्शन को कम कर देते हैं. काफी लंबे समय तक ऐसा होते रहने से आपकी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं.
केक और कुकीज
अगर आपको मीठी चीजें जैसे कि केक, कैंडीज या फिर कुकीज का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद है तो समय रहते आपको सावधान हो जाना चाहिए. इस तरह की जो चीजें होती हैं उनमें शुगर और रिफाइंड कार्ब्स काफी भारी मात्रा में मौजूद होता है. अगर आप इन चीजों का सेवन काफी ज्यादा करते हैं तो इससे आपके शरीर को कैल्शियम को एब्जॉर्ब करने में काफी परेशानी होती है. लंबे समय तक इन चीजों का सेवन करते रहने से आपकी हड्डियां अंदर से कमजोर हो सकती है.
अल्कोहल
शराब के सेवन से भी आपकी हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं. शराब के सेवन से आपके शरीर को कैल्शियम को एब्जॉर्ब करने में काफी परेशानी होती है. जब आप शराब का सेवन काफी ज्यादा करने लगते हैं तो ऐसे में आपकी हड्डियां पूरी तरह से खोखली होकर कमजोर हो जाती है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि छोटी सी टक्कर से आपकी हड्डियां टूट सकती है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: घी के साथ कभी न खाएं ये चीजें, सेहत को होगा नुकसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.