23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: भुने हुए चने खाने का रखते हैं शौक? हो जाएं सावधान, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

Health Tips: अगर आप भी सर्दियों के दिनों में भुने हुए चने खाने का शौक रखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. बुलंदशहर में भुने हुए चने खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गयी है.

Health Tips: सर्दियों के दिन और शाम के समय कुछ तला हुआ या फिर भुना हुआ खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए. अक्सर सर्दियों के इन दिनों में हम शाम के समय अपने मन को बहलाने के लिए भुने हुए चने खाने लगते हैं. हम यह नहीं सोचते हैं कि आखिर इसका परिणाम क्या होगा. बता दें अगर आप भी भुने हुए चने खाने का शौक रखते हैं तो अब शायद आपको सावधान हो जाना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि भुने हुए चनों की वजह से आपको अपनी जान से हाथ धो बैठना पड़े. अगर आपको लगता है कि हम बेतुकी बात कर रहे हैं तो शायद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप ऐसा नहीं सोचेंगे.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

हाल ही में बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भुने हुए चने खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, परिवार के दो अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इनका इलाज चल रहा है. सामने आयी जानकारी के अनुसार भुने हुए चने खाकर मरने वालों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है. जानकारी के अनुसार यह मामला थाना नरसेना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरवाला गांव का है. यहां 24 नवंबर की शाम इस परिवार ने बाजार में घूमने वाले से चना खरीदकर खाया था. जब ये सभी घर आए तो इन्होंने घर पर बना हुआ खाना भी खाया. अगली सुबह सबसे पहले 50 वर्षीय कलुआ सिंह और उनके 8 वर्षीय पोते लविश की मौत हो गयी. इन दोनों मौतों से परिवार संभला भी नहीं था कि 26 नवंबर को बहु जोगेन्द्री ने भी दम तोड़ दिया.

Also Read: Health Tips: सर्दियों में अब नहीं होगी गले की खराश, जानें इससे बचने का तरीका

Also Read: Winter Tips: अब आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी सर्दियां, इन चीजों के सेवन से गर्म रखें अपना शरीर

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर आलाअधिकारी वहां पहुंचे और मामले की जांच करने में जुट गए. प्रशासन के अधिकारी भी मौत के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं. जानकरी के अनुसार परिवार ने कलुआ सिंह और लविश का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया था बिना पोस्टमार्टम कराए. वहीं, जोगेन्द्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक बार पोस्टमार्टम हो जाए तो इसके बाद मौत का असली कारण सामने आ सकेगा.

सैंपल की हो रही जांच

मामले पर पात करते हुए फूड ऑफिसर विनीत कुमार ने बताया कि, चने के साथ ही खाने की अन्य चीजों के सैंपल ले लिए गए हैं और उन्हें लैब भेजा जा रहा है. जांच करने पर अगर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पायी जाती है तो इसके बाद उचित कार्यवाई भी की जाएगी.

Also Read: Health Tips: अब सर्दियों में भी आपकी इम्युनिटी नहीं पड़ेगी कमजोर, इन चीजों की मदद से तैयार करें अमेजिंग ड्रिंक

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें