Health Tips: वजन बढ़ाने के लिए इन 3 शेक को जरूर करें ड्राई, एक महीने में दिख जाएगा फर्क

Health Tips: वजन बढ़ाना अगर आप चाहते हैं तो हम आपको 3 शेक के बारे में बताएंगे. जिसे पीकर आप कुछ ही दिनों में अपने वजन को बढ़ा सकेंगे. चलिए जानते हैं वजन बढ़ान के लिए शेक...

By Shweta Pandey | July 11, 2024 2:45 PM
an image

Health Tips: हेल्दी रहने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. जो लोग मोटे हैं वे डाइट करते हैं और जो दुबले-पतले हैं वे लोग अपने डाइट में प्रोटीन और विटामिन्स की मात्रा को और भी शामिल करते हैं ताकि जल्द से जल्द वजन बढ़ सके. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वजन तेजी से बढ़े तो हम आपको कुछ हेल्दी शेक के बारे में बताएंगे, जिसे पीकर आप अपने वजन को बढ़ा सकते हैं…

बनाना शेक पिएं

वजन बढ़ाना है तो बनाना शेक पीना शुरू कर दें. बनाना शेक में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी और फैट होता है जो वजन को तेजी से गेन करने में मदद करता है. अगर आप रोजाना दो केला और दूध मिक्स करके उसका शेक बनाकर पीते हैं आप दुबले-पतले और कमजोर से निजात पा सकेंगे. जो लोग दुबले हैं उन लोगों को रोजाना एक गिलास बनाना शेक पीना चाहिए.

Also Read: जामुन के बीज में छिपे हैं सेहत के अनोखे राज, जानिए इसे खाने के 4 अद्भुत फायदे

Also Read: इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी

भुना चना और दूध का शेक

वजन बढ़ाना है तो भुना हुआ चना को मिक्सर में पिस लें और उसमें दूध मिलाकर पिएं. भुने हुए चने और दूध का यह शेक वजन तेजी से बढ़ाने में मदद करता है. अगर आप सही मात्रा में भुना चना और दूध के इस शेक को पीते हैं कुछ ही दिनों में इसका असर आपके सेहत पर देखने को मिलेगा.

मैंगो शेक

वजन बढ़ाना है तो मैंगो शेक पीना शुरू कर दें. क्योंकि मैंगो शेक में कैलोरी और हेल्दी फैट की मात्रा अधिक होती है जो वजन बढ़ाने में मदद करती है. मैंगो शेक बनाने के लिए आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर दूध मिलाकर ग्राइंड कर लें. इस मैंगों शेक को अगर आप रोजाना पीते हैं तो तेजी से वजन बढ़ेगा.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version