18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

Health Tips: अगर आप अपने सेहत को दोगुना फायदा पहुंचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इन सब्जियों को खाने से पहले कभी भी नहीं छीलना चाहिए. इन सब्जियों को बिना छीले खाने में ही आपकी भलाई है.

Health Tips: हमारे सेहत के लिए सब्जियों को काफी ज्यादा फायदेमंद बताया गया है. यह सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर नहीं होते हैं बल्कि हमारे ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में भी ये काफी मदद करते हैं. बता दें हर सब्जी को बनाने का तरीका और खाने का तरीका अलग होता है. ऐसे में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम इन्हें खाने का सही तरीका जरूर जानते हों. कई बार हम अनजाने में इन सब्जियों का सेवन गलत तरीके से कर देते हैं जिस वजह से इनके संपूर्ण फायदे उठा नहीं पाते. आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको कभी भी छीलकर नहीं खाना चाहिए. जब आप इन सब्जियों को बिना छीले खाते हैं तो आपके सेहत को दोगुना फायदे होते हैं.

आलू

अगर आप आलू को छीलकर खाते हैं तो आज ही आपको ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. इसके छिलके में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन्स , मिनरल्स और फाइबर मिल जाते है. केवल यहीं नहीं, आयरन के मामले में भी आलू के छिलके काफी रिच होते हैं. इसके छिलके में मौजूद पोटैशियम आपके हार्ट को हेल्दी रखने में भी काफी मद करता है. अगर आपको आलू खाना पसंद है तो आपको उसे खाने से पहले अच्छी तरह से धो जरूर लेना चाहिए.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, फेफड़े खराब होने से पहले के हैं संकेत

ये भी पढ़ें: HMPV Virus Case: चीन के बाद अब भारत पर भी मंडराया एचएमपीवी वायरस का खतरा, जानें क्या है इसके लक्षण

खीरा

हमारे सेहत के लिए खीरे को काफी ज्यादा फायदेमंद बताया गया है. अक्सर खीरे का सेवन सलाद के तौर पर किया जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपको खीरे का पूरा फायदा मिले तो ऐसे में आपको उसे भी छीलकर नहीं खाना चाहिए. खीरे के छिलके में विटामिन, मिनरल और फाइबर पाया जाता है जिस वजह से आपको कभी भी खीरे को छीलकर नहीं खाना चाहिए.

बैंगन

अगर आपको बैंगन खाना पसंद हैं तो आपको उसे भी बिना छीले ही खाना चाहिए. बैंगन के छिलके में आपको भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जिसकी वजह से आपके शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है. इसमें फाइबर भी पाया जाता है जो आपके डाइजेशन को बेहतर रखने में मदद कर सकता है. अगर आप एक खूबसूरत त्वचा की चाह रखते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी बैंगन का सेवन छीलकर नहीं करना चाहिए.

गाजर

आपको गाजर का सेवन भी कभी भी छीलकर नहीं करना चाहिए. इसके छिलके में आपको भरपूर मात्रा में फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन-सी, विटामिन-बी-3, फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. अगर आप किसी भी चीज में गाजर को डालकर खाना चाहते हैं तो आपको कभी भी इसके छिलके को नहीं हटाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में इन लोगों को जरूर खाना चाहिए शकरकंद, सेहत को होते हैं कई फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें