17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: क्यों आपको सुबह खाली पेट खाना चाहिए पपीता? फायदे जान गए तो चौंक जाएंगे आप

Papaya Benefits for Health: आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर आपको सुबह खाली पेट सबसे पहले कटोरी भर के पपीता क्यों खाना चाहिए. आखिर इसके फायदे क्या होते हैं.

Health Benefits of Eating Papaya: हम में से कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पपीता खाना काफी ज्यादा पसंद होता है. पपीता एक ऐसा फल है जिसे उसके स्वाद के लिए और बिलकुल अलग फ्लेवर के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आपको पपीता खाना पसंद है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपको क्यों हर दिन सुबह खाली पेट पपीता का सेवन करना चाहिए. अगर आप नियमित तौर पर ऐसा करना शुरू कर देते हैं तो इसके फायदे क्या होते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

वजन घटाने में मदद

अगर आप अपने पेट में जमी चर्बी को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले पपीते से दोस्ती कर लेनी चाहिए. पपीता ऐसे लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिन्हें हर कुछ देर में भूख लगती रहती है. जब आप सुबह खाली पेट पपीता खाते हैं तो इससे आपको अपने बढ़े हुए वजन को कम करने में काफी मदद मिलती है. यह बीच-बीच में आपको लगने वाली भूख से आपको राहत दिलाता है. इसमें आपको कैलरीज तो काफी कम मिलती है लेकिन, फाइबर भरपूर मात्रा में मिल जाता है. यह आपके पेट को ज्यादा देर तक भरा हुआ महसूस करने में मदद करता है जिससे आपको बेवजह खाने से बचते हैं.

Also Read: Health Tips: भूलकर भी केले के साथ कभी न खाएं ये चीजें, सेहत को होगा बड़ा नुकसान

Also Read: Salt Real or Fake: नमक में ऐसे होता है मिलावट, जानें असली है या नकली, ऐसे पता करें

हार्ट को रखता है हेल्दी

पपीता में आपको पोटेशियम, फाइबर और विटामिन भरपूर मात्रा में मिलता है. इन चीजों की वजह से आपका दिल लंबे समय तक हेल्दी रहता है. यह आपके दिल को कई तरह की बीमारियों से बचाकर रखता है. पपीता के सेवन से आपका ब्लड फ्लो तो बेहतर होता ही बल्कि इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल्स भी कम होते हैं. इसके सेवन से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है. पपीता आपके ब्लड शुगर लेवल्स को भी कंट्रोल में करके रखने में मदद करता है. पपीता में मौजूद पपाइन एक नेचुरल पेन रिलीवर की तरह काम करता है.

ग्लोइंग स्किन

अगर आपको ग्लोइंग स्किन चाहिए तो ऐसे में आपको पपीता का सेवन जरूर करना चाहिए. पपीता डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है. इसके साथ ही पोर्स को ओपन करने के साथ ही झुर्रियों को भी आने से रोकता है. ऐसा होने की वजह से आपकी स्किन क्वालिटी बेहतर हो जाती है. जब आप सुबह खाली पेट पपीता खाते हैं तो इससे आपकी गट हेल्थ को आराम पहुंचाता है.

कैंसर से करता है प्रोटेक्ट

पपीता में आपको लाइकोपीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कैंसर सेल को बढ़ने से रोकता है. केवल यहीं नहीं यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी कम करने में मदद करता है जिससे कैंसर का खतरा कम होता है.

Also Read: Dengue: प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए करें इस पत्ते का सेवन, रिसर्च में हुआ खुलासा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें