हेल्थकेयर कंपनी क्लाउड फिजिशियन ने बिहार में रखा कदम, सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्मार्ट आईसीयू शुरू
स्मार्ट आईसीयू की सुविधा के लिए हेल्थकेयर कंपनी क्लाउड फिजिशियन और सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौता हस्ताक्षर के बाद कंपनी ने पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में स्मार्ट आईसीयू सुविधा शुरू की गई.
नई दिल्ली/पटना : अस्पतालों में इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) मुहैया कराने वाली हेल्थकेयर कंपनी क्लाउड फिजिशियन ने बिहार की राजधानी पटना में अपना कदम रख दिया है. कंपनी ने बिहार की राजधानी स्थित किडनी, स्टोन और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्मार्ट आईसीयू की सुविधा की शुरुआत की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्मार्ट आईसीयू की सुविधा के लिए हेल्थकेयर कंपनी क्लाउड फिजिशियन और सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौता हस्ताक्षर के बाद कंपनी ने पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में स्मार्ट आईसीयू सुविधा शुरू की गई.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, साझेदारी के बाद आशियाना-दीघा रोड स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के मरीजों को विश्वस्तरीय क्रिटिकल केयर की सुविधा पटना में ही मिलने लगी है. इसके साथ ही, हॉस्पिटल अब मरीजों को अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी से भरोसेमंद और पारदर्शक देखभाल करने में सक्षम बन गया है. स्मार्ट आईसीयू में विशेषज्ञों के नेतृत्व में अत्याधुनिक तकनीक के जरिए 24 घंटे मरीज की देखभाल की जाती है.
अस्पताल की निदेशक डॉ अमृता ने बताया कि सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे मरीजों के परिजनों के समय और धन में बचत होगी और उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस सुविधा के तहत मरीज उन्नत तकनीक की मदद से 24 घंटे दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रहते हैं. पल-पल की घटना पर उनकी नजर होती है.
Also Read: हेल्थकेयर के क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलाव, इन तकनीकों से संवरेगी सेहत की दुनिया
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी, कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर समेत अन्य तरह की पथरी से संबंधित रोगों का ऑपरेशन भी दूरबीन से किया जाता है. किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ कुमार राजेश रंजन यहां यूरोलॉजी से जुड़ी जटिल रोगों का इलाज सफलतापूर्वक कर रहे हैं. यहां किसी भी तरह के यौन रोग, यौन या बांझपन, शुक्रनली, अंडाशय संबंधि विकार, लिंग संबंधि परेशानी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज भी होता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.