10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Healthy Bones : बुढ़ापे तक नहीं कमजोर होंगी हड्डियां, डाइट में शामिल कर लें यह चीज

Healthy Bones : उम्र बढ़ाने के कारण हड्डीयों की सेहत खराब होने लगती है.

Healthy Bones : उम्र बढ़ाने के कारण हड्डीयों की सेहत खराब होने लगती है. 50 साल से अधिक वर्ष के लोगों को हड्डियों की समस्याएं होना शुरू हो जाती है. क्योंकि बोन डेंसिटी को होने लग जाती है और हड्डियां कैल्शियम छोड़ने लगती हैं. हड्डियों में ऑस्टियोपोरोसिस और अर्थराइटिस, जैसी अन्य समस्याएं काफी आम हो जाती है.

Healthy Bones : हड्डियों को मजबूती देने वाले फूड्स

महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है. अपनी हड्डियों को मजबूत रखने के लिए डाइट का बेहतर होना आवश्यक होता है. हड्डियों को मजबूती देने में डाइट में इन फूड्स को ऐड करने से यह आपकी हड्डियों में जान भर देंगे और किसी भी तरह के खतरनाक बीमारी के होने से बचाएंगे.

Milk : दूध

डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे की बटर, घी, दही, पनीर, कैल्शियम का अच्छा स्रोत माने जाते हैं और कैल्शियम से हड्डियां मजबूत रहती है. डेरी उत्पाद में विटामिन डी होता है यह हड्डियों में कैल्शियम का अवशोषण करने में मदद करता है.

Broccoli : ब्रोकली

ब्रोकली एक सुपर फूड होता है और हड्डियों के भी लाभदायक होता है. इसमें कैल्शियम, विटामिन के, फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हड्डियों का घनत्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

Green Leafy Vegetables : हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे की पालक, मेथी, सरसों में विटामिन के, कैल्शियम, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों की संरचना को मजबूत करने का काम करते हैं. विटामिन के हड्डियों के निर्माण में अहम किरदार निभाते हैं.

Dry Fruits and Seeds : मेवे और बीज

ड्राई फ्रूट्स जैसे की अखरोट, बादाम और बीज जैसे चिया, कद्दू, तिल के बीज मे कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इनका प्रतिदिन सेवन करने से हड्डियों की सेहत में सुधार हो सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें