इन खानों से बढ़ाएं हीमोग्लोबिन, जानें कौन सा स्तर मेटेंन रखना है जरूरी
शरीर में खून की कमी होना आम बात हो गई है. खून की कमी से शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि इसकी कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है.
शरीर में खून की कमी होना स्वास्थ्य के लिए अच्छा तो नहीं हैं. खून की कमी से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. आप अपनी डाइट में कई चीजों को जोड़कर हीमोग्लोबिन की कमी हो पूरा कर सकते हैं.
डायट में ये करें शामिलहमारे आस-पास खाने पीने की इतनी सारी चीजें मौजूद हैं, जिनके सेवन से हीमोग्लोबिन की कमी से बचा जा सकता है. सलाद, हरी सब्जी, फल-फ्रूट और मेवों को अपनी डाइट में शामिल कर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है.
खून में आयरन की कमी हो जाने से शरीर को कई बीमारियां लग जाती हैं और इससे शरीर कमजोर हो जाता है. आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है. हीमोग्लोबिन लेवल कम होने से हमारी किडनी में भी दिक्कत हो सकती है.
क्यो होती है कमीशरीर में आयरन, फोलिक ऐसिड और विटामिन बी की कमी से हमारा हीमग्लोबिन लेवल घटता है, जिसके चलते हमें थकान और कमजोरी महसूस होती है.
हीमोग्लोबिन का स्तरपुरूषों में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल रेंज 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर और महिलाओं में हेमोग्लोबिन का नॉर्मल रेंज 12.0 से 15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होता है.
ये हैं कुछ फूड्सशरीर में हीमोग्लोबिन पूरा करने के लिए चुकंदर, आंवला , जामुन, अनार, सेव, पालक, सूखी किशमिश, अंजीर, पका अमरूद, अंकुरित आहार और केला का सेवन करना फायदेमंद है.
चुकंदर और पालकचुकंदर का सेवन करने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। इसके साथ ही अगर आप चुकंदर की पत्तियों को खाएंगे तो ज्यादा आयरन मिलेगा। चुकंदर की तुलना में इसकी पत्तियों में तीन गुना अधिक आयरन होता है.हीमोग्लोपबिन की कमी होने पर पालक का सेवन करने से शरीर में इसकी कमी पूरी होती है. पालक में आयरन की मात्रा काफी अधिक होती है.
फलबराबर मात्रा में आंवले और जामुन कर रस मिलाकर पीने से हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ता है. अनार में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन सी के अलावा आयरन भी अच्छी मात्रा में होता है.सेब अनीमिया जैसी बीमारी में काफी लाभदायक होता है और इसका सेवन करने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है.
Also Read: जरूरी है विटामिन बी12 का नॉर्मल लेवल मेंटेन करना, कमी से टूट जाता है शरीर सूखी किशमिश और अंजीरब्लड बनने के लिए जरूरी विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी को किशमिश पूरा करती है. आयरन से भरपूर सूखी काली किशमिश का सेवन करके आप अपना हीमोग्लोबिन बढ़ा सकते हैं. अंजीर में विटामिन ए, बी1, बी2, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैगनीज, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन पाया जाता है.
Also Read: ये हैं चिया सीड्स के 10 बड़े फायदे, पूरे शरीर के लिए है हेल्दीDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.