14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heart health: दिल की सेहत के लिए बेस्ट एक्सरसाइज

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सही खानपान और नियमित व्यायाम से हम अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं. जाने कैसे एक्सरसाइज से हम इसका ध्यान रख सकते है...

Heart health: दिल हमारे शरीर का बहुत ही जरूरी हिस्सा है. यह हमारे शरीर के अलग अलग हिस्सों में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

ये रहे एक्सरसाइजस

1. वॉकिंग (चलना)

वॉकिंग सबसे सरल और प्रभावी एक्सरसाइज है. यह आपके दिल को मजबूत बनाती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है. रोजाना कम से कम 30 मिनट की वॉक से आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं. यह एक्सरसाइज वजन कम करने में भी मदद करती है, जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है.

2. जॉगिंग (दौड़ना)

जॉगिंग, वॉकिंग से एक कदम आगे की एक्सरसाइज है. यह दिल की धड़कन को तेज करती है और दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है. रोजाना 20-30 मिनट की जॉगिंग से आप हार्ट डिजीज के खतरे को कम कर सकते हैं.

3. साइकलिंग (साइकिल चलाना)

साइकलिंग एक बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है जो दिल को स्वस्थ रखने के लिए बहुत फायदेमंद है. यह एक्सरसाइज दिल की धड़कन को नियंत्रित रखती है और ब्लड प्रेशर को संतुलित करती है. रोजाना 30 मिनट साइकलिंग से आप अपने दिल को मजबूत बना सकते हैं.

 4. स्विमिंग (तैराकी)

स्विमिंग एक पूरे शरीर की एक्सरसाइज है जो दिल के लिए बहुत फायदेमंद है. यह दिल की धड़कन को नियंत्रित करती है और पूरे शरीर की मांसपेशियों को एक्टिव रखती है. इसके अलावा, स्विमिंग से स्ट्रेस भी कम होता है, जो दिल के लिए अच्छा है.

5. योगा और प्राणायाम

योगा और प्राणायाम दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. योगा से न केवल शरीर बल्कि मन भी शांत रहता है. प्राणायाम जैसे अनुलोम-विलोम और कपालभाति से दिल की सेहत में सुधार होता है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.

6. डांसिंग

डांसिंग एक मजेदार और प्रभावी एक्सरसाइज है. यह दिल की धड़कन को तेज करती है और पूरे शरीर को एक्टिव रखती है. हफ्ते में 3-4 दिन डांस करने से दिल की सेहत में सुधार होता है और यह स्ट्रेस को भी कम करता है.

दिल की सेहत के लिए नियमित एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. ऊपर बताई गई एक्सरसाइज आपके दिल को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करती हैं. इन एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और साथ ही संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवनशैली को अपनाएं, ताकि आप दिल की बीमारियों से बचे रहें.

Also read: Migraine remedy: माइग्रेन से राहत पाने के घरेलू उपचार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें