High Blood Pressure News: हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन एक गंभीर बीमारी है. पूरी दुनिया में आपको सबसे अधिक हाई ब्लड प्रेशर के मरीज मिल जाएंगे. ब्लड प्रेशर दो तरह का होता है पहला हाई बीपी और दूसरा एक सिस्टॉलिक ब्लड प्रेशर होता है. चलिए हम जानते हैं हाई बीपी की बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए नैचुरल डाइट के बारे में…
हाई बीपी के मरीजों के लिए डाइट
हाई बीपी के मरीजों को अपनी डाइट पर सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए. जो लोग हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं उन्हें नींबू, संतरा, अंगूर जैसी खट्टे फलों को खाना चाहिए ताकि ब्लड प्रेशर की बीमारी को कंट्रोल में रखा जा सके. क्योंकि इन खट्टे फलों में कई सारे विटामिन और मिनरल होते हैं जो हाई ब्लड प्रेशर को काबू में रखता है.
ओमेगा-3 फैटी एसिड खाएं
हाई बीपी के मरीजों को ओमेगा-3 फैटी एसिड को अपनी डाइट शामिल करना चाहिए. यह शरीर के फैट और हाई बीपी को कंट्रोल में रखने का काम करता है. अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको ओमेगा 3 फैटी एसिड जरूर खाना चाहिए.
Also Read: जल्दी गर्भवती होने के लिए खाएं ये 4 फूड्स
कद्दू खाएं
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को कद्दू खाना चाहिए. क्योंकि कद्दू में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, पोटैशियम और अर्जीनीन और अमीनो एसिड पाया जता है जो शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है साथ ही हाई बीपी कंट्रोल में रखता है.
दाल और फलीदार सब्जियां खाएं
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट में दाल और फलीदार वाली सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए. क्योंकि इसे खाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. दाल और फलीदार सब्जियों में भरपूर मात्रा में फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम होता है जो हाई ब्लड प्रेशर को काबू में रखता है.
Also Read: विश्व में हर तीसरा बच्चा हो रहा है इस बीमारी का शिकार, रिसर्च में आया सामने
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.