17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

High Protein Rich Foods: हाई प्रोटीन के लिए 5 फूड्स

High Protein Rich Foods: प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए कौन सा फूड खाएं. चलिए जानते हैं विस्तार से...

High Protein Rich Foods: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए सबसे अधिक जरूरी है. अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है तो इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है. क्या आप जानते हैं कि प्रोटीन से ही हमारे शरीर की हड्डियां, कार्टिलेज, मसल्स, खून, स्किन, एंजाइम, हार्मोन और विटामिन आदि बनाते हैं और टूटे-फूटे सेल्स और टिशू की भी मरम्मत होता भी करता है. चलिए जानते हैं हाई प्रोटीन के लिए कौन सा फूड जरूरी है.

लीन मीट खाएं

अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो लीन मीट यानी बकरे का मीट, चिकन को खाना शुरू कर दें. क्योंकि लीन मीट में हाई प्रोटीन होता है जो हेल्थ के लिए काफी लाभकारी होता है. इसके अलावा आप हाई प्रोटीन के लिए मछली और अंडा को भी अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि अंडा और मछली में हाई प्रोटीन होता है.

बींस और दालें

प्रोटीन से भरपूर युक्त पदार्थों का सेवन सभी को करना चाहिए. अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है तो बीन्स, मटर, राजमा, चना आदि दालों का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इन दालों में प्रोटीन के अलावा फाइबर, फॉलेट, पोटैशियम, आयरन आदि होते हैं, जो प्टीन की कमी को दूर करने में मदद करते हैं.

Also Read: क्या भीगे हुए अंजीर खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है?

सीड्स

प्रोटीन की कमी को दूर करना है तो चिया सीड्स, पंपकिन सीड्स, सनफ्लावर सीड्स, पीनट बटर जैसे सीड्स आदि को खाना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें बहुत अधिक प्रोटीन होता है.

नट्स

नट्स भी प्रोटीन का अच्चा स्त्रोत होता है. ऐसे में आपको बादाम, अखरोट, मूंगफली आदि का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि नट्स में भी प्रोटीन का खजाना होता है और हेल्दी फैट, विटामिन और मिनिरल्स भी मौजूद होता है जो हेल्थ के लिए जरूरी होता है. इसलिए सभी को अपने डाइट में नट्स को जरूर शामिल करना चाहिए.

Also Read: महिलाओं के लिए जायफल खाने के 5 सबसे बड़े फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें