15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

High Uric Acid: पुराने Gout, Arthritis को भी जड़ से समाप्त कर सकते हैं ये फूड-ड्रिंक्स, समय पर नहीं किया इलाज तो डायबिटीज, हृदय, किडनी रोग का भी खतरा

High Uric Acid, Causes, Symptoms, Treatment, Precautions, Foods: यूं तो यूरिक एसिड एक आम बीमारी की तरह शुरू होती है, लेकिन यह शरीर में कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. दरअसल, यूरिक एसिड एक प्रकार का केमिकल होता है. जो प्यूरिन नामक पदार्थ के छोटे-छोटे टुकड़ों में बदलने से बनता है. यह कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में भी पाया जाता है. समय पर यह यदि इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो अर्थराइटिस (Arthritis), गाउट (Gout), डायबिटीज (Diabetes), हृदय रोग (Heart Disease), किडनी (Kidney Problem) जैसे कई गंभीर रोग हो सकते है...

High Uric Acid, Causes, Symptoms, Treatment, Precautions, Foods: यूं तो यूरिक एसिड एक आम बीमारी की तरह शुरू होती है, लेकिन यह शरीर में कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. दरअसल, यूरिक एसिड एक प्रकार का केमिकल होता है. जो प्यूरिन नामक पदार्थ के छोटे-छोटे टुकड़ों में बदलने से बनता है. यह कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में भी पाया जाता है. समय पर यह यदि इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो अर्थराइटिस (Arthritis), गाउट (Gout), डायबिटीज (Diabetes), हृदय रोग (Heart Disease), किडनी (Kidney Problem) जैसे कई गंभीर रोग हो सकते है…

दरअसल, जब रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो ऐसी स्थिति को हाइपरयूरीसेमिया कहते है. जिसे सामान्य ब्लड टेस्ट के माध्यम से भी पता लगाया जा सकता है.

आपको बता दें कि यूरिक एसिड जैसे कई टॉक्सिक पदार्थ को किडनी फिल्टर करने का काम करता है. यह पेशाब व मल के जरिए इन्हें शरीर से बाहर निकालता है. लेकिन, जब यूरिक एसिड की मात्रा शरीर में अधिक बढ़ जाती है तो किडनी पर भी लोड बढ़ने लगता है. ऐसी स्थिति में किडनी के खराब होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है.

प्यूरिन वाले कुछ आहार होते हैं जिसे खाने से केवल यूरिक एसिड ही नहीं बल्कि थायराइड, मेटाबॉलिज्म, मोटापा आदि भी बढ़ने लगता है. ऐसे में कई ऐसे आइये जानते हैं कुछ फूड मटेरियल के बारे में जिससे इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है.

नींबू (Lemon Juice For Uric Acid Kidney Stones)

नींबू में साइट्रिक एसिड की मात्रा पायी जाती है जो शरीर में यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ने से रोकने का कार्य करता है.

Also Read: Watermelon Health Risks: रंग और वजन से ऐसे करें सही तरबूज की पहचान, वरना बीमारी घर दे सकती है दस्तक
सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar For Uric Acid In Hindi)

यह शरीर के लिए सैनिटाइजर से कम नहीं है. जो बॉडी को प्राकृतिक रूप से क्लीनिंग करने का काम करता है.

हाई फाइबर फूड (High Fiber Foods For Uric Acid)

सेब, संतरा, स्ट्रॉबेरी व साबुत अनाज जैसे कई ऐसे खाद्य पदार्थ है जिसमें फाइबर उच्च मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड में बेहद लाभदायक है.

Also Read: Ajwain Ke Fayde: चुटकी भर अजवाइन, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए फायदेमंद, डायबिटीज, पेट की समस्या समेत इन रोगों का है रामबाण इलाज
गेहूं का ज्वार (Wheat Jowar Uric Acid)

गेहूं के ज्वार में विटामिन सी, क्लोरोफिल और फाइटोकेमिकल्स की मात्रा पायी जाती है. इसे नींबू के साथ सेवन करना बेहद लाभदायक होता है.

प्यूरिन युक्त फूड आइटम (Purine Rich Foods Uric Acid)

आमतौर पर मीट, मछली, चिकन, मशरूम व बीन्स में प्यूरिन की मात्रा अधिक पाई जाती है. ऐसे में यूरिक एसिड के मरीजों कोइन चीजों का सेवन बंद कर देना चाहिए.

Also Read: Long Working Hours Death: WHO ने चेताया, सप्ताह में 40 घंटे से अधिक नहीं करना चाहिए काम! लंबे समय तक काम करने वालों में बढ़ रहा हृदय रोग से मौत का खतरा
जूस (Uric Acid Juice)

चुकंदर, गाजर और सेब का जूस पीने से शरीर में पीएच लेवल बढ़ता है जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में लाभदायक है.

पानी (Uric Acid Drink More Water)

पानी अधिक पीने से पेशाब के रास्ते वेस्ट यूरिक एसिड को बाहर निकाला जा सकता है.

अजवाइन (Uric Acid Me Ajwain Ke Fayde)

अजवाइन में ओमेगा 3 फैटी एसिड और ड्यूरेटिक ऑयल पाया जाता है. जो यूरिक एसिड को कम करने में बेहद लाभदायक है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें