Loading election data...

Corona 3rd Wave के दौरान ज्यादा वजन वाले बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा, विशेषज्ञ ने बताया इससे कम हो रही उनकी इम्युनिटी

Corona 3rd Wave In India, Symptoms, Fatty Kids, Decreasing Immunity: कोरोना की तीसरी लहर से हर वो माता-पिता घबराए हुए है जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के है. दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तो इसी उम्र वर्ग के बच्चों पर कोरोना का अगला अटैक होने वाला है. ऐसे में सभी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की डिमांड भी की जा रही हैं. इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान कई बच्चों का वजन बढ़ रहा है. एक्सपर्ट ने इस बात को लेकर चिंता जतायी है और कहा है ज्यादा वजन वाले बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर से खतरा ज्यादा हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 11:37 AM
an image

Corona 3rd Wave In India, Symptoms, Fatty Kids, Decreasing Immunity: कोरोना की तीसरी लहर से हर वो माता-पिता घबराए हुए है जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के है. दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तो इसी उम्र वर्ग के बच्चों पर कोरोना का अगला अटैक होने वाला है. ऐसे में सभी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की डिमांड भी की जा रही हैं. इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान कई बच्चों का वजन बढ़ रहा है. एक्सपर्ट ने इस बात को लेकर चिंता जतायी है और कहा है ज्यादा वजन वाले बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर से खतरा ज्यादा हो सकता है.

अगर वाकई में कोरोना का तीसरा लहर का खतरा बच्चों पर है तो देश पर अभी बड़ी संकट आने वाली है. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर माता-पिता और सरकार को भी चिंतित होना चाहिए.

दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर समेत अन्य राज्यों में डॉक्टरों के पास बच्चों के बढ़े वजन के कई केस सामने आए है. जिसके बाद विशेषज्ञों ने बताया चेतावनी दी है कि माता-पिता को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो जाना चाहिए. मोटापा बच्चों की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है. जिससे उन्हें कोविड के तीसरे लहर का खतरा हो सकता है.

Also Read: किसे कब लेना चाहिए Corona Vaccine 2nd Dose, वैक्सीन लेने से पहले और बाद में भूल कर भी न करें ये 6 गलती, देखें नयी गाइडलाइन
शारीरिक भागदौड़ बंद होने से बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याएं

विशेषज्ञों की मानें तो मोटापा बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को घटाता है. दरअसल, बच्चे घर में बंद रहकर निष्क्रिय हो गए है. एक तो स्कूल के दौरान होने वाली शारीरिक भागदौड़ व मानसिक चहल-पहल कम हुई है तो वहीं दूसरी ओर घर में एक ही स्थान पर बैठकर टीवी, गैजेट्स से चिपके रहने या वीडियो आदि के माध्यम से पढ़ाई करने व जंक फूड का सेवन करने से उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है.

Also Read: Corona से संक्रमित Diabetes Patient कैसे रखें अपने सेहत का ख्याल, क्या खाएं, किन चिजों से करें परहेज, जानें सबकुछ एक्सपर्ट से
मानिसक रूप से हो रहे कमजोर

इधर, दोस्तों से मिल नहीं पाने व घर में अकेले रहने के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है. जो उन्हें सुस्त और आलसी व मानसिक रोगी बनाकर उनकी इम्यूनिटी कमजोर कर रहा है.

Also Read: Black Fungus: क्यों इतना खतरनाक है ब्लैक फंगस, जानें इसके लक्षण व बचाव के उपाय, कैसे कोरोना मरीजों पर कर रहा अटैक, जानें सबकुछ एक्सपर्ट से

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version