HMPV Virus Case: चीन के बाद अब भारत पर भी मंडराया एचएमपीवी वायरस का खतरा, जानें क्या है इसके लक्षण
HMPV Virus Case in India and symptoms: एचएमपीवी वायरस या फिर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले अब भारत में भी मिलने शुरू हो गए हैं. इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं. चलिए इस वायरस और इसके लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
HMPV Virus Case in India: करीबन पांच साल पहले कोविड-19 या फिर कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई थी. कोरोना महामारी के बाद अब चीन में एक और महामारी जिसे एचएमपीवी वायरस के नाम से जाना जाता है उसने दस्तक दे दी है. एचएमपीवी या फिर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से इन्फेक्टेड मरीजों में कुछ लक्षण जैसे कि सांस लेने में परेशानी और फ्लू जैसे दिखाई दे रहे हैं. एचएमपीवी वायरस आने वाले समय में ज्यादा खतरनाक न बने इसके लिए दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने आने वाले समय में इस इन्फेक्शन की वजह से होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस वायरस और इससे संक्रमित लोगों में दिखाई देने वाले लक्षणों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है एचएमपीवी वायरस
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक रेस्पिरेटरी वायरस है जो आमतौर पर हल्के से मीडियम फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है. यह वायरस सर्दियों और शुरुआती स्प्रिंग सीजन के दौरान सबसे अधिक प्रचलित है और मुख्य रूप से इन्फेक्टेड लोगों या दूषित सतहों के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से फैलता सकता है. हालांकि, एचएमपीवी अन्य रेस्पिरेटरी वायरस जैसे आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस), खसरा के साथ समानताएं शेयर करता है, लेकिन इसका कोई वैक्सीन नहीं फिलहाल मौजूद नहीं है, और कोई न ही कोई एंटीवायरल इलाज मौजूद है. ज्यादातर लोग आराम और हाइड्रेशन का ख्याल रखकर से ठीक हो जाते हैं, कई गंभीर गंभीर मामलों में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती होना और ऑक्सीजन थेरेपी लेना पड़ सकता है.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में इन लोगों को जरूर खाना चाहिए शकरकंद, सेहत को होते हैं कई फायदे
ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर शरीर में इन जगहों पर है दर्द तो न करें नजरअंदाज, हार्ट अटैक के हो सकते हैं संकेत
एचएमपीवी वायरस के लक्षण
एचएमपीवी वायरस के सामान्य लक्षणों की अगर बात करें तो इनमें खांसी, बुखार, गले में खराश, बहती या बंद नाक और कुछ मामलों में घरघराहट या सांस की समस्या शामिल है. कुछ लोगों खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों, या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को निमोनिया या ब्रोंकियोलाइटिस जैसी गंभीर रेस्पिरेटरी कंडीशंस का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: हड्डियों को अंदर से खोखला कर देती हैं खाने-पीने की ये चीजें, आप भी जानें
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.