20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: होली के दिन क्यों खाते हैं भांग ? इसके फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, डिटेल में पढ़ें

Holi 2022: होली आते ही भांग के लड्डू, शरबत, मिठाई और अनेको खाद्य पदार्थ बाजार में मिलने शुरू हो जाते हैं. आयुर्वेद में भांग खाने के कई फायदे बताए गए हैं हालांकि इसका अत्यधिक सेवन बहुत ही हानिकारक होता है.

Holi 2022: क्या आपने भी होली के दिन भांग से बने पकवान और ड्रिंक्स एंज्वाय किए हैं? आज तक हम सभी यही जानते आये है कि भांग का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है. अधिक मात्रा में इसका सेवन आपको कमजोर बना सकती है और लगातार सेवन आपको इसका आदि बना देती है. लेकिन क्या आप जानते है कि आयुर्वेद में भांग को लाभकारी बताया गया है. इसका सेवन आपको दमा, कैंसर और स्ट्रोक जैसी बिमारियों से बचता है. जानें भांग के फायदों के बारे में.

होली के दिन भांग खाने का है धार्मिक महत्व

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली के दिन भगवान शिव और विष्णु की मित्रता के प्रतीक के तौर पर भांग का सेवन करने की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि भक्त प्रहलाद को मारने की कोशिश करने वाले हिरण्यकश्यप का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह का रूप लिया जाता है. लेकिन हिरण्यकश्यप का संहार करने के बाद वे क्रोधित थे और क्राेधित नरसिंह को शांत करने के लिए भगवान शिव ने शरभ अवतार लिया था. इसी उपलक्ष्य पर प्रसाद के रूप में भांग के सेवन की परंपरा शुरू हुई. इसके अलावा हाेली के दिन भांग के सेवन को लेकर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कथाएं प्रचलित हैं.

सिर दर्द में राहत

अगर आप भी बार-बार सिरदर्द की समस्या से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है. सिरदर्द की समस्या से राहत पाने में भांग बहुत उपयोगी साबित होता है. 25 ग्राम पिसे हुए भांग को दूध या पानी के साथ सुबह शाम लेने से सिरदर्द में राहत मिलती है और नींद की समस्या भी दूर होती है.

दमा में फायदेमंद

दमा जैसी समस्याओं से निजात पाना बहुत मुश्किल होता ही. ऐसे में इससे राहत पाने के लिए भांग का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए आपको भांग की 125 मिलीग्राम पत्तियों के साथ 2 ग्राम काली मिर्च और 2 ग्राम मिश्री मिलाकर खाने से फायदा मिलेगा. आप चाहें तो भांग को जलाकर उसके धुंए को भी ले सकते हैं. इससे भी दमा की समस्या में राहत महसूस होता है.

त्वचा संबंधी संक्रमण को दूर करने में कारगर

भांग की पत्तियां एक्जिमा,मुंहासे जैसे त्वचा संबंधी परेशानियों और संक्रमणों के इलाज के रूप में प्रयोग किया जाता है. भांग के कुछ पत्तों को बारीक पीसकर कट्स, जलन या घाव पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है.

भांग के इस्तेमाल से बनाई जाती हैं कैंसर व एड्स की दवाएं

कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है, क्योंकि अब तक इसका कारगर इलाज नहीं मिल सका है. भांग के उपयोग से कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने में सफलता मिली है. इसलिए भांग,एचआईवी एड्स की दवाओं के निर्माण में काफी उपयोगी साबित होता है.

सर्दी-बुखार में फायदेमंद

अगर होली में भीगने से आपको सर्दी-जुकाम हो गयी है या हल्की बुखार आ गयी है तो चिंता न करे, भांग के पीसे हुए पत्तों में गुड़ मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर 1-2 गोली सुबह शाम खाएं ,तुरंत ही सर्दी-जुकाम में राहत मिलेगी.

Also Read: Holi 2022: होली के दिन भांग का सेवन करने के पीछे है विशेष धार्मिक महत्व, जानें प्रचलित मान्यता
स्ट्रोम के खतरे को कम करता है

ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय के शोध में यह पाया गया है कि भांग स्ट्रोक की समस्या को काफी हद तक रोक देती है और मस्तिष्क को इससे होने वाले नुकसान से बचती है. इस प्रकार डॉक्टर के परामर्श से भांग लेने से स्ट्रोक होने की सम्भावना को काफी हद तक कम कर देता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें