Korean Glass Skin: कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगी चमक

Korean Glass Skin: आप नेचुरल तरीकों से ग्लास स्किन पा सकतें हैं. इसके लिए हम आपके लिए कुछ घरेलु नुस्खे लेकर आएं हैं जिसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन भी कोरियन जैसी चमकदार हो जाएगी.

By Shashank Baranwal | January 26, 2025 7:45 AM

Korean Glass Skin: क्या आप त्वचा की समस्याओं से परेशान हैं? चाहते हैं कि आपकी त्वचा कोरियन स्टार्स जैसी ग्लोइंग और स्मूथ हो. अगर हाँ तो  इसके लिए आपको महंगे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की कोई जरुरत नहीं है. आप नेचुरल तरीकों से भी ग्लास स्किन पा सकते हैं.  इसके लिए हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आएं हैं जिसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन भी कोरियन जैसी चमकदार हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Wet Face Wipes Benefits: कहीं भी जाएं फेस वाइप्स को जरूर रखें अपने साथ, ये है फायदे

यह भी पढ़ें- Health Tips: शरीर में इन विटामिन्स की कमी से चेहरे पर निकलते हैं मुहांसे, जानें

नारियल तेल

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है और त्वचा की समस्याओं जैसे एक्ने, दाग-धब्बे आदि को कम करने में मदद करता है. नारियल तेल को अपने चेहरे पर लगाने से पहले थोड़ा गर्म कर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर मालिश करें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है, और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा के पत्तों  निकालकर अपने फेस पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.

चावल का पानी

यह त्वचा में नमी बनाए रखने और त्वचा को जवान और स्वस्थ बनाने में सहायक  है. इसे बनाने के लिए चावल को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगो दें, फिर पानी को छान लें और अपने चेहरे पर लगाएं. फिर 5-7 मिनट बाद पानी से धो लें. यह तरीका त्वचा को साफ, चमकदार और स्वस्थ बनाने में लाभदायक है.

शहद का करें इस्तेमाल

शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. कच्चे शहद की पतली परत चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा साफ और हो जाएगा और आप कोरियन जैसी ग्लास स्किन भी पा सकते हैं.

रोजाना पिएं ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को डैमेज से बचाने में मदद करते हैं. ग्रीन टी त्वचा को हाइड्रेट भी करता है. इसे  चेहरे पर लगाने से पहले थोड़ा ठंडा कर लें और फिर इस्तेमाल करें.

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: बढ़ती उम्र में दिखाना चाहती हैं जवां, तो फॉलो करें ये 5 स्किनकेयर टिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version