Benefits Of Soaked Moong Dal: मूंग दाल में सेहत का खजाना छिपा है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन बी-6, सी, आयरन, फाइबर, पोटैशियम, कॉपर, फॉस्फोरस, फोलेट, राइबोफ्लेविन, मैग्नीशियम, नियासिन और थायमिन हेल्थ के लिए बेहद जरूरी होते हैं. मूंग दाल का सेवन लोग अलग-अलग तरीकों से करते हैं. रातभर मूंग दाल पानी में भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट सेवन करें. ऐसा करने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहेगी साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी दूर हो जाएगी. चलिए जानते हैं सुबह खाली पेट भीगी हुए मूंग दाल खाने के फायदे…
पाचन-तंत्र
सुबह खाली पेट भीगी मूंग दाल खाने से पाचन-तंत्र मजबूत रहता है. इसमें पाए जाने वाले फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनाने का काम करता है. इसके सेवन से पेट आसानी से साफ हो जाता है. जिससे कब्ज, अपच और गैस जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
वजन घटाने में
अगर आप वजन घटाना चाहती हैं तो सुबह खाली पेट भीगी हुई मूंग दाल खाना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है.
शरीर को एनर्जी दे
Also Read: तीखी है पर सेहत के लिए खजाना है हरी मिर्च
सुबह खाली पेट भीगी हुई मूंग दाल खाने से शरीर में कमजोरी और थकान की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व शरीर में ऊर्जा बनाए रखने का काम करते हैं. साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूत बनाने का काम करता है.
खून की कमी दूर करने में
सुबह खाली पेट भीगी मूंग दाल खाने से खून की कमी दूर किया जा सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करता है. अगर कोई प्रतिदिन मूंग दाल का सेवन करता है तो शरीर में खून की कमी दूर हो सकती है.
कैसे करें भीगी मूंग दाल का सेवन
गौरतलब है कि सबसे पहले मूंग दाल को पानी में धो लें और फिर रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें. सुबह पानी से निकाल लें और कच्ची मूंग दाल में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, ब्रोकली, नींबू और काला नमक मिलाकर खाएं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.