World Malaria Day: मलेरिया आज के समय में एक जानलेवा बीमारी बन चुका है. हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत सिर्फ मलेरिया बुखार से होती है. जबकि लगभग हर साल 24 करोड़ से अधिक लोग इससे पीड़ित होते हैं. यह बुखार एनोफिलीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. इस मच्छर के काटने के 15 दिन के बाद आपके शरीर में मलेरिया के लक्षण दिखाई देने लगेगा. मलेरिया बुखार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. इस आर्टिकल में हम डॉक्टर विद्यापति जी से जानेंगे कि मलेरिया के लक्षण क्या है?
तेज बुखार
आज विश्व मलेरिया दिवस है. इसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया बुखार के प्रति जागरूक करना है और खुद को इस जानलेवा बीमारी से कैसे बताया जाए इस बारे में जागरुक किया जाता है. डॉक्टर विद्यापति जी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को यह जानना है कि कहीं उसे मलेरिया तो नहीं हुआ है. जो लोग मलेरिया के शिकार हुए रहते हैं उन्हें तेज बुखार हो सकता है. इसके साथ ही पसीना भी हो सकता है. ऐसे में लोगों को तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
ठंड लगना
जो लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं उन्हें गर्मी के मौसम में ठंड जैसे महसूस होता है. अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार के साथ ठंड लग रहा है तो समझ लीजिए कि उसे मलेरिया हो गया है. ऐसे में बिल्कुल भी लापरवाही न करें.
शरीर में दर्द
मलेरिया आज के समय में एक जानलेवा बीमारी बन चुका है. इसके प्रति बहुत कम लोगों को जानकारी है. इसलिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवन मनाया जाता है. ताकि लोगों को जागरुक किया जा सकें. मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति के मांसपेशियों में दर्द बना रहता है. इतना ही नहीं सिर में भी दर्द हो सकती है.
Also Read: खांसी से चाहिए निजात तो पिएं ये होममेड ड्रिंक, तुरंत मिलेगी राहत
थकान और कमजोरी
मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति को हमेशा थकान और कमजोरी महसूस हो सकता है. ऐसे में आपको देर करने के जरूरी नहीं है तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. वरना यह धीरे-धीरे गंभीर बीमारी के रुप में बदल सकता है.
उल्टी और दस्त
अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे जाने कि मलेरिया ही है तो आपको बता दें बुखार के साथ-साथ आपको उल्टी, दस्त की समस्या हो सकती है. क्योंकि मलेरिया में उल्टी करने की इच्छा महसूस होती है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Also Read: विश्व मलेरिया दिवस आज, ऐसे में जानें क्या है इस दिन का इतिहास और महत्व
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.