Tips For Eyesight: ये हैं आंखों की रोशनी बढ़ाने के असरदार उपाय…

Tips For Eyesight: आज के समय में लोग सबसे अधिक मोबाइल और लैपटॉप पर समय बिता रहे हैं, जिसका सीधा असर आंखों पर पड़ रही है. आइए जानते हैं आंखों की रोशनी बढ़ाने के असरदार उपाय...

By Shweta Pandey | March 4, 2024 1:23 PM

Tips For Eyesight: आंख हमारे शरीर के नाजुक हिस्सों में से एक है. आज के समय में लोग सबसे अधिक मोबाइल और लैपटॉप पर समय बिता रहे हैं, जिसका सीधा असर आंखों पर पड़ रही है. कम उम्र में लोगों को आंखों से पानी आना, दर्द, जलन, कम दिखना आदि की समस्या हो रही है. अगर आपको भी कम दिखाई पड़ती है तो आइए जानते हैं आंखों की रोशनी बढ़ाने के असरदार उपाय…

Eyes
  • अगर आप अपनी आंखों की रोशनी को बढ़ाने चाहते हैं तो रोजाना सुबह उठते ही अपनी आखों पर पानी की छींटे मारे और पानी में आंखों को खोलें रखें. यह प्रक्रिया आपको कम से कम दो सप्ताह तक करना होगा. इसका असर फिर आपको देखने को मिल जाएगा.
Eyes
  • आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए प्रतिदिन रात में सोने से पहले पैरों के तलवे में सरसों तेल से मालिश करें. ऐसा करने से कुछ ही महीने में आंखों की रोशनी वापस आ जाएगी. इसके साथ ही जलन, दर्द आदि की समस्या से निजात भी मिल जाएगा.
Eyes
  • आंखों से पानी, दर्द, जलन और कम दिखना आदि की समस्या से अगर आप निजात पाना चाहते हैं तो रोजाना सुबह कम से कम आधे घंटा तक हरी घास पर नंगे पैर टहलना शुरू कर दें. इससे आंखों की रोशनी वापस आ जाएगी.
Eyes
  • आंखों की रोशनी कैसे वापस लाया जाए तो आपको बता दें इसके लिए आपको रोजाना अपनी आंखों को बंद करके उस पर उंगली घुमाना होगा. यह प्रक्रिया कम से कम आधे घंटे तक करना होगा. ऐसा करने से 15 दिन में ही आपको इसका असर देखने को मिल जाएगा.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version