14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HPV Vaccine लगवाएं और शरीर के इन अंगों की करें कैंसर से रक्षा, एक्सपर्ट से जानें

HPV Vaccine: आज के समय में सबसे अधिक लोग कैंसर से प्रभावित हैं. यह कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करते हैं. उन्हें में से एक सर्वाइकल कैंसर है. चलिए जानते हैं डॉक्टर आरके चतुर्वेदी से कि HPV वैक्सीन कैसे काम करता है, इसके फायदे क्या हैं, साथ ही सर्वाइकल से बचाव के लिए क्या करना चाहिए...

HPV Vaccine: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है. जिसका असर हेल्थ पर भी देखने को मिल रहा है. काफी तेजी के साथ लोग अलग-अलग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. उन्हीं में से एक बीमारी कैंसर है. आज के समय में सबसे अधिक लोग कैंसर से प्रभावित हैं. यह कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करते हैं. उन्हें में से एक सर्वाइकल कैंसर है जो महिलाओं को अपनी चपेट में सबसे अधिक लेता है. इसके कारण दुनियाभर में हर साल लाखों महिलाएं अपनी जान गंवाती हैं. हालांकि इस कैंसर पर बचने के लिए HPV वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. इस वैक्सीन की मदद से सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं बर्लिन हॉस्पिटल के डॉक्टर आरके चतुर्वेदी से HPV वैक्सीन कैसे काम करता है, इसके फायदे क्या हैं, साथ ही सर्वाइकल से बचाव के लिए क्या करना चाहिए…

क्या है HPV वायरस

एचपीवी को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस कहा जाता है. यह वायरस महिलाओं में सर्वाइकल को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है जो असुरक्षित शारीरिक संबंध के दौरान फैलता है. इसका सबसे पहला लक्षण आमतौर पर इंटरनल पार्ट से ब्लीडिंग होना, वाइट डिस्चार्ज होना आदि है.

लेटेस्ट एचपीवी टीका कौन सा है?

सर्वाइकल कैंसर के लिए लेटेस्ट एचपीवी वैक्सीन है गार्डासिल 9 (GARDASIL 9) है जो 9 से 45 वर्ष की महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा, वुल्वर, योनि, गुदा, ऑरोफरीन्जियल और मानव पैपिलोमावायरस (एचपीवी) प्रकार 16, 18, 31, 33, 45 के कारण होने वाले अन्य सिर और गर्दन के कैंसर की रोकथाम के लिए दिया जाता है.

कैसे काम करता है HPV वैक्सीन

एचपीवी वैक्सीन शरीर में ऐसा एंटीबॉडी बना लेता है. जो सर्वाइकल कैंसर को बढ़ने नहीं देता है यानी की यह वैक्सीन शरीर में वायरस को रेप्लिकेट नहीं करने देता है. जिससे ट्यूमर और कैंसर सेल नहीं बनता है.

HPV वैक्सीन के फायदे

यह सर्वाइकल कैंसर से बचाता है. इस वैक्सीन से एचपीवी के कारण होने वाले वजाइना, वल्वा, पेनिस या एनस कैंसर से बचा जा सकता है. हालांकि लेटेस्ट वैक्सीन गार्डासिल 9 न सिर्फ एचपीवी वायरस से बचाता है बल्कि और भी दूसरे कई किस्म के कैंसर से सुरक्षा दे रहा है.  

सर्वाइकल से बचाव के लिए क्या करना चाहिए

  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए यूरिन वाला एरिया को साफ रखें.
  • किसी भी तरह का एब्नार्मल ब्लीडिंग या फिर वाइट डिस्चार्ज हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
  • अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करें.
  • शराब और स्मोकिंग करने से बचें.
  • किसी भी तरह का नशीला पदार्थ का सेवन करने से बचें, क्योंकि यह सब कैंसर को कई गुना बढ़ा देते हैं.
  • सुबह और शाम को टहलने जाएं साथ ही योगा और एक्सरसाइज करें.
  • ऐसे फलों का सेवन करें जिससे शरीर में इम्यूनिटी बढ़ें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें