13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर दिखे कोरोना के लक्षण, तो जल्द कराये जांच : डॉ हेमशंकर शर्मा

कोरोना के लक्षणों में खांसी, बुखार, शरीर में दर्द, सांस का फूलना और स्वाद और गंध का पता नहीं चलता , साथ ही पेट का खराब होना है.

सवाल : कोरोना के लक्षण अभी क्या हैं.

जवाब – कोरोना के लक्षणों में खांसी, बुखार, शरीर में दर्द, सांस का फूलना और स्वाद और गंध का पता नहीं चलता , साथ ही पेट का खराब होना है.ये लक्षण कुछ दिन तक लगातार हो सकते हैं या फिर इसमें परिवर्तन भी हो सकता है.

सवाल : कोरोना से भयभीत होकर लोग इम्युनिटी बढ़ाने की कोशिश में कुछ भी खाने लगे हैं, क्या इसका साइड इफेक्ट है.

जवाब – इम्युनिटी से शरीर का विकास होता है. सामान्य भोजन, हरी सब्जियां, फल, दूध आदि का सेवन ही काफी है. आजकल लोग इम्युनिटी को बढ़ाने को लेकर गिलाेय, हल्दी, दूध आदि अन्य चीजें लेने लगे हैं. इससे कुछ विशेष फायदा नहीं होता है. गुनगुनेे पानी का सेवन ही काफी है.

सवाल : क्या महसूस हो तो हमें तत्काल कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए.

जवाब- कोई तकलीफ एवं संभावित लक्षण होने पर तुरंत जांच करा लेनी चाहिए. यदि आप कोरोना पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो पहले जांच निगेटिव हो सकती है. एंटीजेन जांच से ही कुछ घंटों में ही पता चलता है. पर आरटीपीसीआर सर्वोत्तम जांच है. जांच निगेटिव होने पर भी अगर लक्षण बहुत ही प्रभावकारी हों,तब जांच पुन: तीन दिनों बाद कराने की जरूरत होती है.

सवाल :कोरोना से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतें 

जवाब- बचाव के लिये मास्क का सही प्रकार से इस्तेमाल, किसी से दूरी बनाकर रहना, हाथों को साफ रखना, चेहरे के उपर हाथ नहीं लगाना है. दवा के लिये सिर्फ पारासीटामोल की जरूरत है, जो बुखार के लिये दी जाती है, अन्य दवाओं में जिंक और विटामीन सी का सेवन किया जा सकता है.

सवाल : क्या घर में आक्सीमीटर व आक्सीजन का सिलिंडर रखना चाहिए.

जवाब-अगर घर में कोई कोराेना पीड़ित है, तो आक्सीमीटर रखना चाहिए. आक्सीमीटर कोरोना की जांच एवं इसके रख-रखाव में इसकी सही जानकारी देता है. उंगलियों में ऑक्सीजन की मात्रा 94 प्रतिशत से ज्यादा होना चाहिए. इसे कोरोना का स्टेथोस्कोप भी कहा जा सकता है.

सवाल :

जवाब- लाकडाउन से उबना नहीं चाहिए. यह अब एक जीवनशैली बन चुकी है. अनुशासित जीवन ही कोरोना के रोकथाम में सहायक है. यह तत्काल में खत्म होने वाली परिस्थिति नहीं है. अगले कुछ महीनों तक यह प्रभाव दिखाता रहेगा. जबतक एक सक्षम टीका नहीं बन जाता, इस पर विजय में कठिनाई आती रहेगी.

सवाल:

जवाब- कोरोना के भय से चिकित्सक खांसी, बुखार, सांस फुलने जैसी बीमारी से ग्रसित रोगियों से कतरा रहे हैं. मरीजों को इसके लिये तैयार रहना चाहिए, कि ऐसे लक्षण मिलने पर कोरोना की जांच करा लें. इससे मरीज और चिकित्सक का मनोबल बढ़ेगा. सूगर, बीपी, हार्ट से संबंधित रोगी आदि को सवाधान रहने की जरूरत है. ऐसे रोगी चिकित्सक से सलाह भी ले सकते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें