Rainy insects: बरसाती कीड़े- मकोड़ों का बढ़ा प्रकोप, काटने पर तुरंत करें ये उपाय
Rainy Insect Bites : बरसात में जलजमाव के साथ कई बार घर में या आसपास कीड़े- मकोड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है. कब अचानक काट लें पता नहीं चलता. कई बार तो स्किन रैशेज होने पर जलन, सूजन और खुजली की समस्या होने पर ध्यान जाता है. इस वक्त क्या करें समझ नहीं आता. लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर राहत पा सकते हैं.
Rainy Insect Bites : मानसून की बारिश का मजा लेने के साथ सावधानी बरतनी भी काफी जरूरी है.कई बार तो हमारी उठने बैठने वाली जगह पर से अचानक कनखजूरा, कॉकरोच, मकड़ी, मच्छर, केंचुआ निकल आता है. इनके काट लेने से चमड़े में खुजली, रैशेज, जलन, दर्द और इंफेक्शन बढ़ने पर मवाद भी आ जाता है. इस सीजन में इन कीड़े-मकोड़ों से बचकर रहना चाहिए क्योंकि नमी के कारण ये जमीन के ऊपर आ जाते हैं और डंक मार सकते हैं.
बारिश के बाद अक्सर लाइट के कीड़े जमा होने लगते हैं. इस कारण बच्चों के साथ बड़े भी परेशान हो जाते हैं. खाना में ना गिर जाये इसका डर बना रहता है. बच्चे अगर पढ़ने बैठे हैं तो डर से पढ़ नहीं पाते इसके काटने से जलन, दर्द और फफोले भी पड़ जाते हैं. ये कीड़े अगर काट ले तो उसे एंटीसेप्टिक साबुन लगाकर साफ कर लें. कैलामाइन लोशन से आराम मिलेगा. कीड़े के काटने से होने वाली जलन में बर्फ लगाने से आराम मिलता है. एलोवेरा और शहद लगाने से Insect Bites वाली जगह पर जलन से राहत मिलती है.
मच्छर के काटने से खुजली और जलन होने पर प्रभावित जगह पर बेकिंग सोडा और सेब का सिरका मिलाकर लगाने से राहत मिलती है. तुलसी की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो कीड़े के डंक को मारने का काम करते हैं.एलोवेरा जेल एक नेचुरल एंटी सेप्टिक एजेंट है, जो कीड़ों के जहर को फैलने से रोकता है.
जिस जगह पर भी कीड़े मकोड़ों ने काटा है उस जगह पर चाबी या उल्टी तरफ से चाकू से रगड़ दें. इससे स्किन में कीड़े का कांटेदार डंक निकल जाता है या हानिकारक पदार्थ स्किन घुस नहीं पाता. बर्फ के टुकड़े को घिसने से भी राहत मिलती है
कीड़े मकोड़े काटने पर नींबू घिसने से खुजली और जलन नहीं होती. साइट्रिक एसिड का एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण इसके असर को कम करता है.
प्याज काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ने से इसमें मौजूद सल्फर कंपाउंड कीड़े के डंक को फैलने से रोकता है.
बरसात में इन परेशानियों से बचने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि हर दिन घरों में हर कोने की सफाई करें. ऐसा करने से बरसाती कीड़े छिपकर नहीं बैठ सकेंगे. कीड़े मकोड़ों को मारने वाले केमिकल से सफाई भी आपको सुरक्षित रख सकती है. मच्छरों से बचने के लिए घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने दें.
Also Read: Monsoon Weight Loss Tips: मानसून में वेट लॉस करना है आसान,ये है हेल्दी डाइट प्लानDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.