Loading election data...

इमली सेहत के लिए है खजाना, डायटीशियन ने बताया चौंका देने वाले फायदे

इमली का सेवन आप गर्मी हो या फिर सर्दी हमेशा कर सकती हैं. यह खाने में भले ही खट्टा और मीठा होता है लेकिन इसके कई सारे फायदे भी हैं. चलिए जानते हैं विस्तार सें...

By Shweta Pandey | May 2, 2024 4:03 PM
an image

इमली, जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. स्वाद में खट्टी और मीठी इमली सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. शायद ही कोई जानता होगा कि इमली में कई सारे विटामिन्स, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, प्रोटीन आदि जैसे अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं. इसी विषय पर आज हम डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे इमली खाने से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से..

हार्ट को इमली रखें दुरुस्त

इमली भले ही खाने में खट्टी होती है लेकिन यह सेहत का खजाना है. इसे अगर आप खात हैं तो आपका हार्ट हेल्दी रहेगा. इतना ही नहीं दिल के रोगियों के लिए इमली का सेवन फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले गुण हमारे शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और हार्ट को हेल्दी रखने में सहयोग कर सकते हैं.

इमली करें इम्यूनिटी बूस्ट

इमली में विटामिन सी बहुत ही अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. हमारे शरीर में इम्यूनिटी का मजबूत होना बेहद जरूरी है. क्योंकि यह हमारे शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मदद करता है. अगर आप सीमित मात्रा में इमली खाते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

Also Read: मखाना खाकर घटाएं वजन, डायटीशियन से जानिए इसका सही तरीका

Also Read: सिर्फ तरबूज ही नहीं इसके बीज में भी छिपे हैं कई स्वास्थ्य लाभ

इमली घटाएं वजन

अगर आप वजन घटा रही है तो अपने डाइट में इमली को शामिल कर सकती हैं. इसे खाने से वजन तेजी से कम किया जा सकता है. क्योंकि इमली में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स आपके मेटाबॉलिज्म में बढ़ावा दे सकती है. अगर आप इसे खाते हैं तो वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.

इमली स्किन को रखें दुरुस्त

स्किन को दुरुस्त रखना है तो इमली आपके लिए काफी बेस्ट रहेगा. इसमें पाए जने वाले विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है.

Also Read: अच्छी नींद चाहिए तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक घरेलू उपाय, नहीं खानी पड़ेगी गोलियां

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version