Change Toothbrush After Covid Recovery, How To Disinfect Toothbrush From Covid, Health News Today, Corona Se Bachne Ke Upay: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टूथब्रश को बदलने की सलाह दी जा रही है. जी हां! विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से स्वस्थ हो चुके संक्रमित लोगों को अपने टूथब्रश को बदलने की जरूरत है. ऐसा न करने से दोबारा संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. तो आइये जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट…
दरअसल, भारत में कोरोनावायरस खतरनाक दर से लोगों को संक्रमित कर रहा है. कई ऐसे व्यक्ति दोबारा संक्रमित हुए है जो पूर्व में भी हो चुके थे या फिर कोरोना का वैक्सीन ले चुके हैं. ऐसे में जहां देश में तीसरे लहर की बात भी चल रही है तो लोगों को विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत है.
दंत चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो हाल में ही कोरोना से संक्रमित हुए थे उन्हें फौरन अपना टूथब्रश बदल लेना चाहिए. ऐसा न करना उन्हें दोबारा संक्रमित कर सकता है. डॉक्टरों की मानें तो आपका टूथब्रश न केवल दोबारा आपको संक्रमित कर सकता है बल्कि आपके परिवार वालों को भी इससे हानि हो सकता है. दरअसल, ज्यादातर लोग कॉमन वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं.
Also Read: Coronavirus Symptoms Vs Typhoid: एक जैसे होते है कोरोना और टाइफाइड के लक्षण! कैसे करे अंतर, किसकी जांच करवाना पहले जरूरी, जानें एक्सपर्ट से
इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के एचओडी डेंटल सर्जरी, डॉ. प्रवीण मेहरा का कहना है कि केवल टूथब्रश ही नहीं जीभ क्लीनर आदि को भी हमें बदल लेना चाहिए.
वहीं, आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की कंसल्टेंट (डेंटल) डॉ. भूमिका मदान ने कहा कि किसी भी प्रकार के मौसमी फ्लू, खांसी व सर्दी से उबर चुके लोगों को टूथब्रश और जीभ क्लीनर बदल लेना चाहिए. ऐसा करने से दोबारा संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.
डॉ. भूमिका मदान की मानें तो हमें लक्षण मिलने के 20 दिनों के बाद अपने टूथब्रश व जीभ क्लीनर को बदलना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि मुंह में छिपे वायरस या बैक्टीरिया को समाप्त करने का सबसे अच्छा उपाय है गर्म पानी के साथ नमक की कुछ मात्रा मिलाकर कुल्ला करना. इसके लिए कई प्रकार के माउथवॉश और बेताडाइन गार्गल भी मार्केट में उपलब्ध है.
Also Read: RT-PCR Test में कितना होना चाहिए CT Value, कम वैल्यू वाले क्यों ज्यादा फैलाते है संक्रमण, Lab में कैसे पता चलता है वायरस के बारे में, जानें एक्सपर्ट से
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वायरस की छोटी बूंदें संक्रमित व्यक्ति के मुंह से खांसी, छींक आदि के माध्यम से निकलकर आसपास की सतहों को दूषित कर देती है.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.