15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Immersion Rod Using Tips: कहीं जानलेवा न बन जाए पानी गर्म करने वाला हीटिंग रॉड, इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Immersion Rod Using Tips: सर्दियों के मौसम में पानी गर्म करने के लिए गीजर और इमर्शन रॉड (Immerson Rod) का चलन बढ़ जाता है.

Immersion Rod Using Tips: सर्दी का मौसम स्वास्थ्य समस्याओं के साथ कई तरह की परेशानियों को लेकर आता है. इस समय लोगों के सामने रोजाना नहाने की समस्या रहती है. कुछ लोग कई दिनों तक बिना नहाए रहते हैं, लेकिन कुछ लोग रोज नहाते हैं. नहाने के लिए गर्म पानी का सहारा लेना पड़ता है. जिसके लिए गीजर और इमर्शन रॉड (Immersion Rod) का चलन बढ़ जाता है. ग्रामीण इलाके में ज्यादातर पानी गर्म करने के लिए Immersion Rod का इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ नहीं किया जाता है तो यह जानलेवा भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Immersion Rod के इस्तेमाल के समय हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी पड़ती है.

भीगे हाथों से न करें इस्तेमाल

कड़ाके की ठंड में पानी गर्म करने के लिए Immersion Rod का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके हाथ एकदम सूखे हुए रहने चाहिए. भीगे हाथों से इस्तेमाल करने पर यह जानलेवा हो सकता है, क्योंकि भीगे हाथों से प्लग लगाने या निकालने में करंट लगने का डर रहता है.

Also Read: Diet plan for Bride : बनने वाली हैं दुल्हन तो अपनाएं ये डाइट प्लान, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Also Read: Health Tips: सर्दियों में रामबाण साबित होता है आंवला, जानें इसके अचूक फायदे

प्लास्टिक बाल्टी का इस्तेमाल करें

पानी गर्म करने के लिए प्लास्टिक बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक विद्युत कुचालक (जिसमें विद्युत एवं ताप का परिचालन सरलता से न हो सके) होता है. अगर आप लोहे की बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानलेवा होगा.

पानी की मात्रा का रखें ध्यान

Immersion Rod का इस्तेमाल करते समय बाल्टी में पानी की मात्रा सही रहनी चाहिए. रॉड का हीटिंग भाग पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ होना चाहिए. अगर पानी सही मात्रा में नहीं रहेगा तो ओवरहीट होकर खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. हालांकि रॉड पर मैक्सिमम और मिनिमम पानी का मार्क लिखा होता है. जिसको ध्यान में जरूर रखना चाहिए.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करेगा बर्फ का छोटा सा टुकड़ा, जानें इसके क्या हैं फायदे

सही Immersion Rod का इस्तेमाल करें

पानी गर्म करने के लिए ISI मार्क ( Indian Standards Institution mark) वाला ही Immersion Rod का ही इस्तेमाल करना चाहिए. बिना ISI मार्क के रॉड का इस्तेमाल करने से इलेक्ट्रिक शॉक लगने का डर रहता है.

छोटे बच्चों से रखें दूर

Immersion Rod का इस्तेमाल छोटे बच्चों को दूर रखकर करना चाहिए.

Also Read: Beauty Tips: रात के समय स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें, पहले दिन से ग्लोइंग बनेगी त्वचा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें