मुंबई : कोरोना वायरस संक्रमण की राजधानी बन चुके महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 30 हजार से अधिक कोरोना के दैनिक नये मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें से पुणे जिले में ही पिछले 24 घंटे में 5408 नये मामले दर्ज किये गये. जबकि, 32 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र: पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 5408 नए कोविड मामले और 32 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 4,69,478
कुल रिकवरी: 4,20,966
कुल सक्रिय मामले: 39,112
मृत्यु: 9,569 pic.twitter.com/LK6gO5ryYT— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 30,535 नये मामले सामने आये हैं. यह साल 2021 में एक दिन में आये सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या है. कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्दनेजर आज से मुंबई में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटीजन टेस्ट होगा.
पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में 5408 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,69,478 हो गयी है. इनमें से 4,20,966 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जबकि, 39,112 कोरोना के सक्रिय मामले अब भी हैं. पुणे में अब तक 9,569 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 24,79,682 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 53,399 हो गयी है. जबकि, सूबे में 11,314 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 22,14,867 हो गयी है.
इधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 823 नये मामले सामने आये. इस दौरान 613 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 6,47,984 हो गयी है. जबकि, 6,33,410 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. दिल्ली में अब भी 3,618 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जबकि, एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़ कर 10,956 हो गयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 823 नए #COVID19 मामले, 613 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट की गई।
कुल मामले: 6,47,984
कुल रिकवरी: 6,33,410
मृत्यु: 10,956
सक्रिय मामले: 3,618 pic.twitter.com/zJVjaneLm3— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.