Railway Station से घर पहुंचने तक इन बातों का रखें विशेष ध्यान, ताकि फंस न जाए कोरोना के चक्रव्यूह में

IRCTC latest news, Indian Railways News Today: देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण कई मजदूर अभी तक अपने घर नहीं पहुंच पाए है. हालांकि, इधर कुछ दिनों से लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट के बाद राज्य सरकारों द्वारा उन्हें वापस बुलवाया जा रहा है.

By SumitKumar Verma | May 11, 2020 12:59 PM
an image

IRCTC latest news, Indian Railways News Today: देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण कई मजदूर अभी तक अपने घर नहीं पहुंच पाए है. हालांकि, इधर कुछ दिनों से लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट के बाद राज्य सरकारों द्वारा उन्हें वापस बुलवाया जा रहा है.

इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है. वहीं, कल यानि मंगलवार से देश भर में 15 जोड़ी ट्रेनें चलनी वाली है जिसकी बुकिंग आज शाम से चालू हो जायेगी. ऐसे में यात्रा करते समय यात्रियों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. ट्रेन में मौजूद पैसेंजरों में किन्हें कोरोना का संक्रमण है यह कहा नहीं जा सकता है. IRCTC से जुड़ी हर Live Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

हालांकि, सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. प्लेटफार्म से लेकर यात्रियों के घर पहुंचने तक उनका 2-3 तीन बार थर्मल स्कैनिंग करने की व्यवस्था है. इसके अलावा हर प्लेटफार्म पर क्वारंटाइन की भी व्यवस्था हो सकती है.

ऐसे में यात्रा करते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें

– रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन के लिए कुछ नियम भी तय किए हैं.

– इसके तहत सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की मंजूरी दी जाएगी जिनके पास वैध कंफर्म टिकट होगा. इसके बिना यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

– मास्क भूल कर भी पहनना न क्योंकि यह रेलवे के तरफ से भी अनिवार्य किया है और आपके सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है

– ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले ही यात्री स्टेशन पहुंच जाए

– स्टेशन पहुंच कर ट्रेन खुलने से पहले स्क्रीनिंग करवाना न भूलें. हालांकि, यह भी अनिवार्य है. इसके बिना ट्रेन पर चढ़ने की अनुमती नहीं होगी.

– आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड कर लें. इससे आपके आसपास कोई संक्रमित व्यक्ति के आते ही अंदाजा मिल सकता है.

– अगर किसी यात्री को स्टेशन पर कोरोना संदिग्ध भी पाया गया तो उसे सफर की इजाजत नहीं दी जाएगी.

– सफर करने के दौरान ज्यादा लोगों से घूले-मिले नहीं.

– पूरे सफर में आपको खुद से जिम्मेदार व्यक्ति बनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. क्योंकि इससे आपको और जहां आप पहुंचने वाले उन्हें भी कोरोना का खतरा हो सकता है.

– कोशिश करें कि सैनिटाइजर की एक बड़ी बोतल अपने पास रखें और पूरे सफर में खुद को सैनिटाइज करते जाएं.

– कुछ भी बाहर का न खाएं. घर से ही बनाकर ले जाएं तो बेहतर होगा और अगर खाएं भी तो सावधानीपूर्वक

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version