Injection for weight loss: वजन घटाने वाला इंजेक्शन आ रहा! जानिए वेट लॉस इंजेक्शन की कीमत

Injection for weight loss: वजन को कम करने के लिए लोग कई तरह के काम करते हैं. कुछ लोग तो सुबह में उठकर मेथी, गर्म पानी और नींबू पानी भी पीते, लेकिन इसके बाद भी वजन कम नहीं होता है. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे वजन घटाने वाले इंजेक्शन के बारे में...

By Shweta Pandey | August 3, 2024 3:07 PM

Injection for weight loss: वजन बढ़ने की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है. तमाम कोशिशों के बाद भी यह बढ़ता हुआ मोटापा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं जो अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो अब आपको न तो जिम जाने की जरुरत होगी और न ही किसी प्रकार का मेहनत करना होगा. जी हां आपने सही सुना, बिना मेहनत आप अपने वजन को घटा सकते हैं. दरअसल वजन घटाने के लिए अब इंजेक्शन आ गया है. हाल ही में हमारे भारत सरकार ने एक ऐसे इंजेक्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है, जिसे वजन घटाया जा सकता है. चलिए जानते हैं वजन घटाने के लिए इंजेक्शन के बारे में…

वजन घटाने के लिए इंजेक्शन

अगर आप बिना मेहनत वजन घटाना चाहती हैं तो वे लोग परेशान होने की जरुरत नहीं है. भारत में जल्द ही वजने वाला इंजेक्शन माउंजारो आ रहा है. वेट लॉस के लिए माउंजारो इंजेक्शन सबसे अच्छा माना गया है जो बहुत जल्द भारत में भी आने वाला है. इस इंजेक्शन के इस्तेमाल से वजन तो कम होगा ही साथ ही कमर भी पतली हो जाएगी.

वजन घटाने वाले इंजेक्शन की कीमत

वजन घटाने वाला इंजेक्शन माउंजारो को अमेरिकी कंपनी इलाय लिली द्वारा बनाया गया है. माउंजारो इंजेक्शन में इस्तेमाल होने वाली दवा का नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) है. जिसका पहले टाइप-2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में किया जाता था लेकिन अब इससे वजन भी घटाया जा रहा है. माउंजारो इंजेक्शन की कीमत करीब 1500 रुपए है.

Also Read: काली मिर्च की चाय पीने के 5 सबसे बड़े नुकसान

भारत में कब मिलेगा वजन घटाने वाला इंजेक्शन?

वजन को तेजी से घटाने वाले इंजेक्शन को CDSCO की मंजूरी मिल गई है. अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी भी मिल चुकी है. वजन घटाने वाला माउंजारों इंजेक्शन दिसंबर 2024 तक भारत में उपलब्ध हो जाएगा. इतना ही नहीं ड्यूराग्लूटाइड नाम का इंजेक्शन और सेमाग्लूटाइड नाम की टैबलेट भी बाजार में आपको मिल जाएगी.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version