Jalandhar Swine Flu News : जालंधर में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी वार्निंग

Jalandhar Swine Flu News : पंजाब के जालंधर में स्वाइन फ्लू का एक और केस मिला है. स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग में बवाल खड़े कर दिए हैं.

By Shreya Ojha | October 10, 2024 12:22 AM

Jalandhar Swine Flu News : पंजाब के जालंधर में स्वाइन फ्लू का एक और केस मिला है. स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग में बवाल खड़े कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक स्वाइन फ्लू के 15 संदिग्ध केसस सामने आ चुके हैं. इसीलिए जालंधर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वाइन फ्लू को लेकर हाई अलर्ट पर है विभाग के लोगों ने चेतावनी के रूप में कहा है कि किसी को स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आते हैं तुरंत अपनी जांच करवाना अनिवार्य है.

Jalandhar Swine Flu News : Symptoms : स्वाइन फ्लू के लक्षण

  • बुखार
  • जुकाम
  • खांसी या
  • शरीर में दर्द महसूस होना
  • इस तरह के किसी भी लक्षण को देखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराएं और चिकित्सक से परामर्श ले इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि स्वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है. इसीलिए ऐसे वक्त में खुद को दूसरों से दूर रखें और लोगों के संपर्क में कम आए जिससे यह वायरस और लोगों में ना फैले.

Jalandhar Swine Flu News : Prevention : स्वाइन फ्लू से बचाव

  • हाथों को नियमित रूप से धोएं क्योंकि वायरस सबसे ज्यादा हाथों से फैलता है
  • हाथ को दो बिना अपने मुंह नाक की आंखों को छूने से बचें
  • भीड़ वाली जगहों और मेले या बाजार में जाने से बचें, यहां पर ज्यादा लोगों के होने की वजह से वायरस फैलने का खतरा ज्यादा होता है
  • स्वाइन फ्लू से संक्रमित लोगों से दूर रहे
  • अगर किसी को जुकाम या खांसी है तो उनके साथ शारीरिक संपर्क से बचें
  • स्वाइन फ्लू की जांच और डॉक्टर के परामर्श के बगैर अपने मन से दवाइयां ना लें
  • लोगों के हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें
  • सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें
  • बाजार में या बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें

Next Article

Exit mobile version