20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू से 300 फीसदी बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग, 160 यूनिट प्रतिदिन हो रहा है उपयोग

मजीएम अस्पताल के मेडिकल विभाग के डॉक्टर बलराम झा ने बताया कि डेंगू वायरस के कारण प्लेटलेट्स काउंट काम हो रहा है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी को प्लेटलेट चढ़ाया जाये. शरीर प्लेटलेट काउंट को काफी हद तक कवर कर लेता है. अक्सर डेंगू के मामले में प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती.

पूर्वी सिंहभूम जिले में प्लेटलेट्स की मांग तीन गुना तक बढ़ गयी है. सामान्य दिनों में औसतन जहां 60 से 65 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत होती थी जाे कैंसर मरीजों में चढ़ाया जाता था. वर्तमान में डेंगू मरीजों के कारण प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है. हर दिन औसतन 160 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग है. सिंगल डोनर प्लेटलेट्स 10 यूनिट प्रतिदिन लग रहा. डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के संक्रमितों के कारण अचानक प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के प्रभारी संजय चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व तक प्लेटलेट्स की मांग अचानक प्रतिदिन 300 तक पहुंच गयी थी. अभी यह 160 यूनिट औसतन प्रतिदिन है. तैयार प्लेटलेट्स का इस्तेमाल पांच दिनों तक ही किया जा सकता है.

सभी को प्लेटलेट्स चढ़ाना जरूरी नहीं : डॉ बलराम

एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के मेडिकल विभाग के डॉक्टर बलराम झा ने बताया कि डेंगू वायरस के कारण प्लेटलेट्स काउंट काम हो रहा है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी को प्लेटलेट चढ़ाया जाये. शरीर प्लेटलेट काउंट को काफी हद तक कवर कर लेता है. अक्सर डेंगू के मामले में प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती. 20 हजार से नीचे काउंट होने पर एहतियात के लिए इसे चढ़ाया जाता है. ब्लीडिंग होने पर प्लेटलेट्स काउंट कितना भी हो फिर भी प्लेटलेट्स चढ़ाया जाता है. डॉ झा ने बताया कि बुखार होने पर मरीज को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि शरीर में पानी की कमी न होने पाये.

  • एक माह पहले 300 यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गयी थी मांग

  • बनाने के पांच दिन बाद तक ही किया जा सकता है इस्तेमाल

ब्लड बैंक में प्रोसेसिंग चार्ज

ब्लड टाइप – रेट ( रुपये में)

  • होल ब्लड- 1100

  • पैक सेल- 1100

  • फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा- 400

  • रेंडम डोनर प्लेटलेट्स- 500

  • क्रायोप्रेसिपिटेट- 350

  • सिंगल डोनर प्लेटलेट्स- 10 हजार

सदर व एमजीएम के मरीजों के लिए चार्ज

ब्लड टाइप – रेट

  • होल ब्लड – 600

  • पैक सेल – 600

  • फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा- 100

  • रेंडम डोनर प्लेटलेट्स- 100

  • क्रायोप्रेसिपिटेट- नि:शुल्क

  • सिंगल डोनर प्लेटलेट्स- 10 हजार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें