Loading election data...

Jamun In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में जामुन खाने के फायदे क्या हैं?

Jamun In Pregnancy: जामुन का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप गर्भवती हैं और जामुन खाने का मन हो रहा है लेकिन मन में सवाल उठ रहा है कि क्या प्रेग्नेंसी में जामुन को खाया जा सकता है. चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी में जामुन खाने के फायदे...

By Shweta Pandey | June 28, 2024 12:38 PM
an image

Jamun In Pregnancy: जामुन कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. जामुन का मौसम भी शुरू हो चुका है. हर किसी को जामुन खाना पसंद होता है. लेकिन जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं क्या वह जामुन खा सकते हैं. अगर आपके भी मन में यह सवाल है तो प्रेग्नेंसी में जामुन खा सकते हैं या नहीं तो आपको बता दें प्रेग्नेंसी में आप जामुन खा सकती हैं. जी हां, जामुन न सिर्फ आपके लिए फायदेमंद रहेगा बल्कि आपके गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी जामुन का अच्छा असर पड़ेगा. चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं प्रेग्नेंसी में जामुन खाने के फायदे…

जामुन में कौन से पोषक तत्व होते हैं?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जामुन में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. यह दूसरी बात है कि जामुन रंग में काला होता है लेकिन जामुन में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, फाइबर, फोलिक एसिड, फैट, राइबोफ्लेविन, सोडियम मौजूद होते हैं जो प्रेग्नेंसी में महिलाओं के लिए सबसे जरूरी होते हैं.

प्रेग्नेंसी में जामुन खाने के फायदे क्या हैं?

अगर प्रेग्नेंसी में महिलाएं जामुन खाती हैं तो इसका असर उनकी सेहत पर देखने को मिल सकता है. क्योंकि जामुन में कैल्शियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. आमतौर पर प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्लड प्रेशर से परेशान रहती हैं. ऐसे में अगर आप जामुन का सेवन करती हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा.  

पाचन रहे दुरुस्त

प्रेग्नेंसी के समय में महिलाओं में कब्ज और पाचन संबंधी दिक्कतें देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप जामुन का सेवन करती हैं तो इससे पाचन में सुधार होगा और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होगा. इसिलए प्रेग्नेंसी में महिलाओं को जामुन जरूर खाना चाहिए.

Also Read: रोजाना चेरी खाने के 5 सबसे बड़े फायदे

दिल के लिए

प्रेग्नेंसी में जामुन खाने से महिलाओं का दिल स्वस्थ रहता है. महिला डॉक्टर पूनम जी करती हैं कि गर्भवती महिलाओं को जामुन जरूर खाना चाहिए. क्योंकि जामुन खाने से बीपी संतुलित रहता है और हार्ट भी दुरुस्त रहता है.

इम्यूनिटी मजबूत करें

डॉक्टर पूनम बताती हैं कि प्रेग्नेंसी में जामुन का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. यहीं नहीं जामुन में आयरन भी होता है जो शरीर में खून की कमी दूर करता है. इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को अपने डाइट में जामुन को जरूर शामिल करना चाहिए.

Also Read:  घी से शरीर की मालिश करने के 5 सबसे बड़े फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version