बेर स्वाद में खट्टे-मीठे और बहुत स्वादिष्ट होते हैं. बचपन में हममें से ज्यादातर लोगों ने खट्टे-मीठे बेर नमक के साथ जरूर खाए होंगे लेकिन समय के साथ इस फल को खाने वाले लोग शहरों में कम हो चुके हैं. लेकिन आपको यह पता चले कि ये बेर सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होते बल्कि इसे खाने से सेहत संबंधी कई फायदे भी होते हैं तो क्या करेंगे. ट्राई करेंगे ना. जी हां मशहूर सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बेर खाने से शरीर को मिलने वाले कई फायदों के बारे में बताया है.
मशहूर सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेर की तस्वीर शेयर करते हुए उसके कई फायदों के बारे में जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि क्या इस मौसम आप बेर खा रहे हैं? इसमें संतरे से अधिक विटामिन सी होता है. साथ ही ये रूसी दूर करने में सक्षम है. यही नहीं, चमकती त्वचा के लिए भी ये रामबाण इलाज है. इसके अलावा जो बच्चे बहुत जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं, उन्हें भी इसका सेवन करना चाहिए. जानें बेर का सेवन करके कैसे हेल्दी रहा जा सकता है.
बेर एक ऐसा फल है जिसे आप कभी और कैसे भी खा सकती हैं. किसी को इन्हें नमक-मिर्च के साथ खाना पसंद है, जबकि कुछ इसे ऐसे ही खाना पसंद करते हैं.
अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो बेर जरूर खाएं. दरअसल, इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं, जिसकी मदद से आप चेहरे पर दिख रहे निशानों को रोक सकती हैं. यही नहीं, सेल डैमेज और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में भी बेर काफी मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इसके अलावा बेर में मिलने वाला विटामिन सी चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने में मदद करता है. यदि चेहरे पर एक्ने की दिक्कत है तो भी बेर का सेवन जरूर करना चाहिए इससे फायदा होता है.
सर्दियों में रोजाना बेर का सेवन करने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है. दरअसल, विटामिन सी के अलावा बेर में विटामिन बी12 और विटामिन ए भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स हमारे शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत मदद करता है. यही कारण है कि जो बच्चे बहुत जल्दी बीमार पड़ते हैं, उन्हें बेर खाने की सलाह दी जाती है. रुजुता दिवेकर ने भी अपने पोस्ट में बेर को बच्चों के लिए बेहतर ऑप्शन बताया है.
सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादातर लोगों को होती है. ऐसे में जो लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं उन्हें बेर का सेवन जरूर करना चाहिए. बेर में आवश्यक प्रोटीन के अलावा विटमिन सी, केरिटलॉइड और बी कॉम्प्लेक्स अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो बालों से डैंड्रफ हटाने के अलावा इन्हें घना करने में भी मदद करता है. साथ ही अगर आप अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाना चाहते हैं तो भी हर रोज कम से कम 8 से 10 बेर जरूर खाएं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.