Corona टेस्ट के नाम पर लैब नहीं वसूल सकते ज्यादा पैसे, जानें कितनी है फीस और क्या है नियम

Know Corona Lab test rules & coronavirus test fee लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच कहीं न कहीं आपके मन में भी डर समा गया होगा. जाहिर सी बात है कि ऐसे में आम सर्दी-जुकाम को भी आप कोरोना समझ बैठ रहे होंगे. हालांकि, एहतियात बरतना भी जरूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन हो या भारत सरकार का स्वास्थ्य विभाग, सबने यही सलाह दी है कि अगर ऐसे किसी लक्षण का पता चलता है तो फौरन संपर्क करें.

By SumitKumar Verma | May 3, 2020 2:00 PM
an image

Know Corona Lab test rules & coronavirus test fee लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच कहीं न कहीं आपके मन में भी डर समा गया होगा. जाहिर सी बात है कि ऐसे में आम सर्दी-जुकाम को भी आप कोरोना समझ बैठ रहे होंगे. हालांकि, एहतियात बरतना भी जरूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन हो या भारत सरकार का स्वास्थ्य विभाग, सबने यही सलाह दी है कि अगर ऐसे किसी लक्षण का पता चलता है तो फौरन संपर्क करें.

ऐसे में ज्यादातर लोग कोरोना टेस्ट करवा कर एकबार तसल्ली होना चाहते हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है ये कोरोना टेस्ट कहां और कितने में हो रहा है? कई लैब इसके लिए ज्यादा पैसों की डिमांड कर रहे हैं. लॉकडाउन के ऐसे समय में जब लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे है तो उनके लिए जरूरी है इस जांच का सही रेट जानना. तो आईये जानते है…

दरअसल, आईसीएमआर ने करीब 300 लैब की सूची जारी की है. जहां कोरोना वायरस टेस्ट संभव है. जिनमें प्राइवेट लैब भी शामिल है. इन निजी लैबों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 24, उसके बाद तेलंगाना में 11, दिल्ली में 13, तमिलनाडु में 10, हरियाणा में 7, पश्चिम बंगाल में 6, कर्नाटक में 9, गुजरात में 7, केरल में 6, मध्य प्रदेश में 3, पंजाब में 2, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 3-3 लैब, वहीं, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड में 1-1 लैब है. बाकि सरकारी लैब है. वहीं, आईसीएमआर ने अन्य लैबों की भी सूची जारी की जहां नए लैब खोलने की योजना चल रही है.

आपको बता दें कि देश में अबतक 10 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों को जांच की जा चुकी है. कोरोना वायरस के मरीज़ों की स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपये और 3000 रुपये टेस्टिंग के लिए दरें निर्धारित हैं. इस तरह निजी पैथालॉजी लैब में 4500 रुपए कोरोना टेस्ट के नाम पर लिए जा रहे है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में यह बिल्कुल फ्री है. ऐसे में कोई निजी लैब 4500 भी ज्यादा पैसे की डिमांड करते है तो फौरन वहां के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके इसकी सूचना दें.

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने भी निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अगर कोई भी लैब टेस्टिंग के नाम पर ज्यादा फीस वसूलने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि यह निर्देश एकल चरण टेस्टिंग के लिए है. इसमें एक बार में ही वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो जाती है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के लगभग 40000 मरीज हो गए है. जबकि कोरोना 1301 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं, 10632 लोग ठीक भी हुए हैं. लगातार सख्ती बरतने के बाद भी भारत में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 04 मई से कुछ नयी रियायतों और नियमों के साथ लॉकडाउन 3.0 शुरू होजाएगा जो 17 मई तक रहेगा. इसी बीच देश भर के कई शहरों में फंसे लोगों को लिए श्रमिक ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version